Responsive Menu
Add more content here...

Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Opening Online

Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Opening Online एक ऐसी बैंक है जो आपको घर बैठे ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा देती हैं, Kotak Mahindra बैंक से आप ऑनलाइन घर बैठे ही ATM कार्ड बनवा सकते हो और घर बैठे ही आप पासबुक, चेकबुक दोनों मंगवा सकते हो।

Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Opening Online

 बैंक में खाता खोलने का सबसे बड़ा फायदा यह रहता है कि आपको पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है। और टाइम भी ज्यादा आपको लगाना नहीं होता है, किसी अन्य बैंक में खाता खुलवाने के लिए जाते हो, तो आपको बैंक के बार-बार चक्कर लगाना होते हैं। लेकिन Kotak Mahindra निजी (Private Sector) का  बैंक हैं। इसलिए आप ये और बैंक से बेहतर सेवा देने की कोशिश करती हैं, इसलिए आपको में चक्कर नहीं लगाना होता हैं। आप घर बैठे ही ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं। तो Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Opening Online आइए जानते हैं। Kotak Mahindra Bank Mein Khata खोलने से पहले आपका जानना जरूरी है कि कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी?

कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खोलने के लिए दास्तावेज क्या क्या चाहिए?

1. Id proof में आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, इनमें से एक को जमा करना होगा।  2. Address proof में बिजली बिल, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, या फिर पैन कार्ड, दे सकते हैं।  उसके बाद आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए मोबाइल नंबर आपका एक्टिव और आधार से लिंक होना चाहिए और लास्ट में आपको अपने दो फोटो जमा करने होंगे। अगर आपके पास यह सारे डाक्यूमेंट्स है तो आप बहुत ही आसानी से अपना कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते हैं। तो Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Opening Online इसकी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप इस पोस्ट में बताई गई है।

  • सबसे पहले Mobile या leptop में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है Google Chrome को भी ओपन कर सकते हैं। 
  • ओपन करने के बाद Kotak Mahindra Bank के ऑफिसियल वेबसाइट www.kotak.com पर जाना हैं। 
  • सर्च करने के बाद ऊपर जो वेबसाइट दिखे उसे ओपन करना है, उसके बाद आपको ऊपर जो फोटो में दिख रहा है वैसा ही आपको ऑप्शन मिलेगा 
  • उसके बाद आपको सबसे पहले अपना Full Name लिखना है। 
  • फिर आपको Mobile Nomber और  Email Id लिखना है। 
  • उसके बाद 2 Term & Condition दिखेगा  दोनों को  Expect कर लेना है।
  • अब Open now बटन पर क्लिक करना है, अब आप नए पेज पर आ जायेंगे। 
  • नए पेज पर आपको Otp डालना है, पहले आप जो मोबाइल नंबर डाले थे उसी Mobile Nomber पर Otp आएगा
  • OTP डाल देने के उसके बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है, उसके बाद आप New page पर पहुंच जाओगे।
  • नए पेज पर Do you agree to voluntarly use your Aadhar details to open an acount लिखा मिलेगा आपको इस पेज को yes कर देना है। 
  • Yes करने के बाद आपको दो कॉलम मिलेंगे पहले कॉलम में आपको पैन कार्ड का नंबर डालना है और दूसरे कॉलम में आपको आधार कार्ड का नंबर डालना है उसके बाद NEXT बटन पर क्लिक करना है। 
  • NEXT Button पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Term and condition का पेज आएगा इसको पढ़ना है और continue पर क्लिक करना है। 
  • Terms And Condition को Accept करने के बाद आपको आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा आपको ओटीपी डाल देना है और Next बटन पर क्लिक करना है।
  • Next पर क्लिक करने पर एक कॉलम आएगा इसमें आधार से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करना है और Continue करना है। 
  • उसके बाद आपका जो आधार लिंक एड्रेस है ऑटोमेटिक आ जाएगा एड्रेस पढ़कर Continue कर देना है
  • Continue करने के बाद आपके सामने 4 कॉलम आएंगे।
  • पहले कॉलम में Currunt House Address लिखना है
  • दूसरे कॉलम में street name लिखना है
  • तीसरे कॉलम में area Landmark का नाम लिखना है।
  • चौथे कॉलम में आपको state code लिखना है यह आधार कार्ड पर लिखा हुआ होता है उसके बाद आपको continue कर देना है
  • Continue करने के बाद फिर नया page आएगा यहां सबसे पहले अपना Gender सिलेक्ट करना है 
  • उसके बाद Date Of Birth इसके बाद विवाह हुआ है या नहीं सिलेक्ट करना है।
  • अगर आपका विवाह हो रखा है तो Married सिलेक्ट करना है अगर नहीं हुआ तो Single सिलेक्ट करन हैं। 
  • उसके बाद आप बिजनेस करते हो या मजदूरी करते हो या फिर आप किसी कंपनी में जॉब करते हो यह आपको बताना है।
  • इसके बाद एक साल में कितने पैसे कमाते हो यह लिखना है लगभग में ।
  • अब आपको अपने पिता का नाम लिखना है पिता के बाद आपको माता का नाम लिखना है और Next बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • Next करने पर आप से पूछेगा आप नॉमिनी बनाना चाहते हो या नहीं। अगर आप नॉमिनी बनाना चाहते हो तो उसका नाम लिखकर Continue पर क्लिक करना है। 
  • Continue करने पर न्यू पेज आएगा आपको यहां कुछ इंफॉर्मेशन भरना है और सभी को एक्सेप्ट करके Continue कर देना है। 
  • Continue करने के बाद new page मिलेगा यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे आपसे किसी भी ब्रांच में जाकर केवाईसी करने को कहा जाएगा दूसरे मैं आपको आपके पास ब्रांच में जाने के लिए कहा जाएगा आप जिस ब्रांच से अपना KYC करना चाहते हो उसको सिलेक्ट कर लेना हैऔर NEXT बटन पर क्लिक करना है। 
  • Next बटन पर क्लिक करने के बाद आपको M-PIN PIN बनाना है और CONTINUE पर क्लिक करना है। 
  • CONTINUE करने के बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा। 
  • ACOUNT OPEN होने के बाद अब आपका अकाउंट नंबर IFSC CODE यहां मिल जाएगा उसके बाद आप ब्रांच जाकर अपनी पासबुक या एटीएम कार्ड को प्राप्त कर सकते हो अगर आप बैंक में नही जाना चाहते हो तो आपको एटीएम और चैक बुक सभी ऑर्डर कर देना है, आपका Document बन कर 20 से 22 दिन में आपके घर पर आ जाएगा।

Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Opening Online के बाद 

Bank Account Kitne Me Khulta Hai ?

भारत में Bank Account नागरिक जितने चाहे उतने बैंक अकाउंट खुलवा सकता है लेकिन सभी अकाउंट के अलग-अलग खुलवाने के पैसे लगते हैं।  अगर आप Kotak Mahindra Bank में अकाउंट ओपन करवाते हो तो आपको एक भी रुपया देने की आवश्यकता नहीं होती है Kotak Mahindra Bank में आप ₹0 में सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हो।

Bank Account Kitne Age Me Khulta Hai?

अगर Age की बात की जाए तो 18+ Age में बैंक अकाउंट ओपन करवाना चाहिए। लेकिन आपकी Age 18 से कम है तो भी आप अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। लेकिन आपका अकाउंट Miner बैंक अकाउंट माना जाएगा। अगर आपकी Age 10 से कम है तो आपका बैंक अकाउंट आपके माता-पिता के नाम से खोला जाएगा और माता-पिता आपके अकाउंट को चलाएंगे लेकिन लेकिन अगर आपकी 10 साल से 18 साल के बीच में Age है तो आप अकाउंट चला सकते हो।

निष्कर्ष

दोस्तों Kotak Mahindra Bank में अकाउंट खुलवाने के बहुत फायदे हैं सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप Kotak Mahindra Bank अकाउंट घर से ओपन करवा सकते हो। और फ्री में seving अकाउंट ओपन खुद कर सकते हो।  आज हमने इस पोस्ट में यही पढ़ा है Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Opening Online? उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर इस पोस्ट से आपका थोड़ा भी फायदा हुआ हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।

WhatsApp

YouTube

Telegram

Join करें

Facebook

Join करें 

”आप सभी पाठको से मेरा गुजारिश हैं की आपलोग को ये जानकारी कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइये।  और यह जानकारी अपन आस-पड़ोस, मित्र, रिस्तेदार, संबधी के साथ Share करें। आपलोगों की सहयोग की अवसायकता हैं। जिससे मैं आपलोगों के लिए नई-नई जानकारी से अपडेट रख सकू।” धन्यवाद PaisaSePaisa.Com

 

About The Writer

Leave a Comment

Contact Us