Aadhar Card se Paise Kaise Nikale के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े, आपको सभी जानकारी मिल जायेगा।
Aadhar Card se Paise Kaise Nikale |
आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले – How to Withdraw Money from Aadhar Card in Hindi – एनपीसीआई के द्वारा आधार कार्ड नंबर से पैसा निकालने (Withdraw) की सुविधा हर आम जन के लिए सबसे सुविधाजनक तरीका है
जिसके माध्यम से कोई भी बैंक के ग्राहक अपने बैंक खाते से बिना बैंक गए ही अपने 12 अंकों का आधार नंबर की मदद से माइक्रो एटीएम मशीन और Money Withdraw App से पैसा निकासी कर सकता है, इस सुविधा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता का बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिंक होना चाहिए।
अगर आप भी बैंक नही जाकर Aadhar Card se Paise Kaise Nikale के बारें में जानना चाहते है जिससे Aadhar Number Money Withdraw कर सकते है। अपने आधार कार्ड से किसी भी समय, किसी भी स्थान से बड़ी ही आसानी से बैंक अकाउंट से पैसा निकाल सकते है।
आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाले ? |
अगर आप भी आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप्स के बारें मे जानना चाहते है तब आपको इस ब्लॉग लेख में Aadhar Card se Paise Kaise Nikale online के बारें में विस्तृत जानकारी जानने वालें है जिससे आप भी आधार नंबर से पैसे निकालने का तरीका 2023 के बारें में जान सकते है।
आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है – Money Withdraw From Aadhar Card in Hindi
अपने आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए, आपको किसी ऐसे एटीएम या बैंक शाखा में जाना होगा, जो Aadhaar Enabled Withdraw सपोर्ट करता हो। एटीएम या बैंक शाखा में, आपको अपना आधार कार्ड, अपने बैंक खाते का विवरण और अपने हस्ताक्षर देने होंगे।
एक बार आपकी पहचान आपके फिंगर प्रिंट से सत्यापित हो जाने के बाद, आप अपने आधार कार्ड से पैसे निकाल सकेंगे। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आप एक बार में कितना पैसा निकाल सकते हैं इसकी एक सीमा है आप अपने आधार कार्ड से अधिकतम 10,000 रुपये प्रतिदिन निकाल सकते हैं।
आधार नंबर से पैसा निकालना एक सुरक्षित तरीका है जिसमें बैंक ग्राहक अपने मर्जी के अनुरूप किसी भी वक्त ऐसे व्यक्ति या Aadhaar Enabled Payment System (AePS) Branch से पैसा निकाल सकते है, जब बैंक बंद भी हो जाएँ।
आधार कार्ड नंबर से पैसा निकालने का शर्ते
NPCI (National Payment Corporation of India) के द्वारा हर उस बैंक ग्राहक को अपने आधार नंबर से पैसा निकालने का सुविधा प्रदान करता है जो इसके शर्तों को पूरा करता है: –
- इसके लिए बैंक कस्टमर के पास आधार कार्ड का होना आवश्यक है।
- इसके अलावा उनके पास किसी भी बैंक का खाता खुला हुआ होना चाहिए।
- उनका 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर उनके बैंक अकाउंट से लिंक होना आवश्यक है।
- साथ ही हालांकि बैंक खाते में PAN Card Number का लिंक होना भी जरूरी है।
- इसके अलावा ग्राहक अपने बैंक खाते में KYC की प्रक्रिया को पूर्ण कर चुके हो।
- उनका खाता NPCI के द्वारा लिंक होना चाहिए।
- साथ ही बैंक कस्टमर का बैंक खाता चालू होना अतिआवश्यक है।
आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents Required
आधार कार्ड से पैसे को निकालने के लिए, आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी : –
- आधार कार्ड की जानकारी (नाम, पता, आधार नंबर, जन्मतिथि आदि)
- आपके बैंक खाते की जानकारी (खाता नंबर, बैंक नाम, खाताधारक का नाम आदि)
- आपके आधार कार्ड और बैंक खाते का पता एक जैसा होना चाहिए।
- पैन कार्ड (जरूरत पड़ने पर)
- निकासी राशि
नोट – आधार कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेज़ आधार नंबर से पैसे निकालने के वक़्त इसलिए मांगा जाता है क्योंकि यह सुनिश्चित करने के लिए है कि पैसा सही व्यक्ति के पास जा रहा है न कि किसी धोखाधड़ी गतिविधि के लिए।
आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले – How to Withdraw Money from Aadhar Card in Hindi
आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए, आपको Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) का उपयोग करना होगा। AEPS आपको आधार नंबर की मदद से आधार कार्ड से निकालने के लिए आसानी से पैसे निकालने की अनुमति देता है।
आपको अपने आधार कार्ड के साथ आधार कार्ड पर बैंक के द्वारा प्रदान किए गए आधार संख्या का उपयोग करना होगा। आपको अपने आधार से संबंधित डेटा (NPCI) पर आधार से निकालने के लिए आवेदन करना होगा, जो बैंक के द्वारा पूर्ण किया जाता है।
आधार कार्ड से पैसे निकालने का तरीका
आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको कई तरीके हैं। उदाहरण के लिए, आप आधार कार्ड का उपयोग करके एक ATM से पैसे निकाल सकते हैं, या आधार कार्ड का उपयोग करके एक Online Banking अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।
आप अपने आधार कार्ड का उपयोग करके अपने बैंक के द्वारा प्रदान किए गए ऑनलाइन मुद्रा विनिमय सेवा का उपयोग भी कर सकते हैं। आपको आधार कार्ड के साथ एक Micro ATM का उपयोग कर सकते है। हर कोई व्यक्ति खुद से ही अपने आधार नंबर से अपने बैंक खाते से पैसा निकाल नही सकता है
इसके लिए उन्हे ऐसे व्यक्ति या बैंक ब्रांच के पास जाना होगा, जिनके पास Aadhaar Enabled Withdraw Facility है जो दो तरीके से आधार नंबर से पैसा निकासी को पूर्ण करते है: –
- Micro ATM – आधार माइक्रो एटीएम उस स्थान पर उपलब्ध होते हैं, जहां आप अपने आधार कार्ड का उपयोग करके पैसे निकाल सकते हैं।
- AEPS Money Withdraw App – इसके लिए बैंकिंग सेवा देने के लिए कई एप्स मार्केट में मौजूद है जिसके मदद से आधार कार्ड नंबर से पैसा निकाला जाता है।
माइक्रो एटीएम क्या होता है – Money Withdraw From Micro ATM in Hindi
माइक्रो एटीएम (Micro ATM) एक ऐसा सुविधा है जो अत्यधिक सुविधाजनक और कम लागत से उपयोग की जा सकती है। यह एक बैनिक एटीएम की तरह होता है,
जो एक व्यक्ति के खाते में जमा राशि को निकालने या जमा करने में मदद करता है। ये एक सरल और कम लागत वाला विकल्प है, जो आम तौर पर गाउंसिंग या क्षेत्रीय प्रदेशों में उपयोग की जाती है जो सामान्य भाषा में आधार कार्ड से पैसे निकालने वाली मशीन के नाम से जाना जाता है।
आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप्स – Aadhar Card se Paise Nikalne Wala App
आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए आप कुछ ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। ये ऐप्स में शामिल हैं: –
- PayNearby
- Spice Money Adhikari
- CSC DigiPay
- Bharat BillPay
- ePaisa
- InstantPay
- GoSwiff
ये ऐप्स आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए आपको आसान और फास्ट सर्विस की सुविधाएं प्रदान करता हैं।
मोबाइल से आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाला जाता है ?
अगर आप भी अपने मोबाइल से अपने या किसी दूसरे के बैंक खाते से पैसा निकालना चाहते है तब आपके मोबाइल में Aadhar Money Withdrawal App, Fingerprint Scanner Device, OTG Cable का होना आवश्यक है, अगर आपके पास यह चीज़ है तब नीचे बताया गया हर स्टेप्स को फॉलो करके पैसा निकाल सकते है: –
Aadhar Card se Paise Kaise Nikale – आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले |
Step 1 – PayNearby App Install करें
अपने आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से PayNearby मोबाइल ऐप इन्स्टाल करना होगा।
Step 2 – Registration प्रक्रिया को पूर्ण करें
अब इस ऐप को ओपेन करने के बाद वहाँ पर दिया गया, Registration के लिंक पर क्लिक करना है और अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की सहायता से अपना व्यतिगत जानकारी देकर और उसे सत्यापित कर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर लेना है।
Step 3 – Fingerprint Scanner Device Connect करें
इसके बाद मोबाइल में OTG Cable को चार्जिंग साइड में लगाना है और फिर उसमें Morpho के Fingerprint Scanner Device को लगाना है जिसके बाद डिवाइस में रेड लाइट ब्लिंक करना शुरू कर देगा, जो फिंगर प्रिंट सत्यापन के लिए रेडी है।
Step 4 – Aadhar Withdraw के विकल्प का चयन करें
जब आप Paynearby मोबाइल ऐप को खोलेंगे, तब वहाँ पैसा निकासी और जमा करने का कई विकल्प दिया रहता है जिसमें से आपको Aadhaar Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 5 – Fingerprint Scanner Device को सेलेक्ट करें
इसके बाद आपके स्क्रीन पर AEPS Balance Check & Withdrawl का पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपको अपना Morpho Device के आइकॉन पर क्लिक करना है। ध्यान रखें आइकॉन में दिख रहा फिंगर प्रिंट डिवाइस आपके पास जैसा है उसी पर क्लिक करें।
Step 6 – Withdrawal के विकल्प को चुनें
डिवाइस को सेलेक्ट करने के बाद Operation के विकल्प में कई अन्य विकल्प दिखाई देगा, जिसमें से आपको दूसरा विकल्प Withdrawal को सेलेक्ट करना है।
Step 7 – अपना जानकारी को दर्ज करें
यह सब हो जाने के बाद जिस व्यक्ति का आधार नंबर से पैसा निकालना चाहते है सबसे पहले उनका 12 अंकों का आधार नंबर, बैंक नाम, बैंक खाता संख्या, कितना पैसा निकालना है उसकी राशि और बैंक ग्राहक का मोबाइल नंबर को दर्ज करना है।
Step 8 – आधार नंबर से पैसा निकालने का प्रक्रिया पूर्ण करें
बैंक कास्टर की खाते की जानकारी को देने के बाद Next बटन पर क्लिक कर Scan Finger के विकल्प के साथ आगे बढ़े। अब जिस व्यक्ति का आधार नंबर दर्ज किए है, उसका अंगूठा (Thumb) का निशान को Morpho Fingerprint Device में लगाना है।
अब थोड़ी देर सत्यापन की प्रक्रिया को करने में समय लगेगा, इसके बाद आधार नंबर से पैसा निकालने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है जिसका पुष्टि संदेश मोबाइल स्क्रीन पर दिख जाएगा। इस तरह बड़ी ही आसानी से कोई भी व्यक्ति अपने आधार नंबर से अपने बैंक खाते से पैसा को निकाल सकता है।
Aadhar Pay क्या हैं ? |
Paynearby के माध्यम से अगर कोई भी व्यक्ति एक दिन में 10 हजार से ज्यादा पैसा निकलना चाहता हैं तो उन्हें Aadhar Pay वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करना होगा। इस Service के लिए Retailar का कुछ चार्ज भी काटता हैं। लगभग 10 हजार में 30/- रुपया के आस पास।
निष्कर्ष / Conclusion |
आज के लेख में हमने How to Withdraw Money from Aadhar Card in Hindi जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले 2023 यह भी विस्तार में जाना
हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…
इसे से भी पढ़े :- Paisa Kya Hai in Hindi , पैसा क्या हैं , Paisa ke Prakar?
इसे से भी पढ़े :- Paise Se Paisa Kaise Kamaye – पैसा से पैसा कैसे कमाये?
6 thoughts on “Aadhar Card se Paise Kaise Nikale, आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले ?”