आज के युवा के लिए इन्वेस्ट की पहली पसंद हैं म्यूच्यूअल फण्ड हैं, और म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट का सबसे आसान तरीका SIP हैं| आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे Sip Me Invest Kaise Kare यदि आप भी सोच रहे हैं की SIP में निवेश कैसे करें तो आज आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाला हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और जानकारी प्राप्त करें।
SIP Kya Hai Hindi Me (सिप क्या है हिंदी में)
SIP का पूरा नाम Systematic Investment Plan होता हैं। SIP म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने का सबसे आसान एवं सरल तरीका हैं। यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपके लिए ये तरीका बहुत ही लाभदायक साबित होगा। आज के समय में सबसे ज्यादा इन्वेस्ट के लिए पसंद किये जाने वाला SIP ही हैं।
SIP में आप चाहे तो सिर्फ 100 रुपये प्रति महीना शुरू कर सकते हैं। अधीतिकतम आप अपने अनुसार कर सकते कोई लिमिट नही हैं।
SIP का मतलब होता हैं की आप एक बार रजिस्टर कर देते हैं, तो प्रति महीना आके द्वारा फिक्स किये Date को अपने आप आपके बैंक अकाउंट से पैसा कट कर आपके म्यूच्यूअल फण्ड Folio में इन्वेस्ट हो जायेगा। इसके लिए आपको प्रत्येक महीना कुछ भी करने की जरुरत नही होता हैं। ये SIP का सबसे बड़ा फायदा होता हैं।
Mutual Fund Sip Kya Hai In Hindi
SIP म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक तरीका हैं। इसके अंतर्गत आप म्युचुअल फंड में SIP संबंधित स्कीम का चयन करते हैं और उसमें जो भी राशि आपके निवेश करनी हैं। प्रत्येक महीने आपको जमा करने पड़ेंगे निश्चित अवधि के बाद आपको अच्छा खासा रिटर्न वहां पर प्राप्त होगा।
एसआईपी (SIP) निवेश योजना के अंतर्गत आपको प्रत्येक महीने छोटी राशि का निवेश करना होगा। उसके परिणाम स्वरूप आपको एक उच्च रिटर्न प्राप्त होगा। यही वजह है कि जो लोग छोटे तौर पर पैसे निवेश करना चाहते हैं वह म्युचुअल फंड SIP स्कीम में पैसे इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं।
SIP कैसे काम करता है?
‘एसआईपी (SIP) कैसे काम करता है तो हम आपको आसान भाषा में बताते हैं कि जब आप किसी भी SIP योजना का चयन करते हैं तो आपके अकाउंट से प्रत्येक महीने एक निश्चित Amount अपने आप डेबिट हो जाती है और आपका पैसा म्युचुअल फंड के उस स्कीम में जमा हो जाता हैं। जिसमें अपने अकाउंट ओपन किया हैं। v इस तरीके से हर एक महीने एक निश्चित तारीख को पैसा म्युचुअल फंड के स्कीम में जमा हो जाएगा। हम आपको बता दें कि SIP स्कीम के अंतर्गत पैसा जमा करने पर आपको निश्चित अवधि के बाद अच्छा खासा रिटर्न मिलेगा हालांकि निवेशक यह तय करता है कि एसआईपी (SIP) की अवधि के अंत में या किसी भी आवधिक अंतराल पर रिटर्न प्राप्त करना है या नहीं |
SIP Meaning in Hindi क्या होता हैं?
SIP Ke Liye Documents In Hindi (एसआईपी के लिए डॉक्युमेंट्स)
अब मन में एक प्रश्न हो सकता हैं की SIP और Mutual Fund में इन्वेस्ट करने लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट करना चाहिए? तो यदि SIP और Mutual Fund में इन्वेस्ट करना चाहते आपके पास निम्न्लिखित डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक पास बुक / चेक बुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
यदि आपके पास ये सभी डॉक्यूमेंट हैं तो आप SIP और Mutual Fund में आसानी इन्वेस्ट शुरू कर सकते हैं। बिना किसी परेशानी के।
SIP Me Invest Kaise Kare (SIP में निवेश कैसे करें)
SIP और Mutual Fund में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास 2 तरीका Offline और Online हैं। दोनों तरीका अच्छा हैं, आप अपने सुविधा के अनुसार चयन कर सकते हैं।
पहला तरीका ये हैं की आप किसी म्यूच्यूअल डिस्ट्रीब्यूटर (Mutual ARN) से मिल कर आप ऑफलाइन फॉर्म के माध्यम से SIP और Mutual Fund में इन्वेस्ट शुरू कर सकते हैं। ये LIC Agent के तरह ही कार्य करते हैं, मगर इनका संख्या काफी कम मिलेगा।
दूसरा तरीका हैं की आप घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल से भी SIP और Mutual Fund में इन्वेस्ट शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़ा सा आज समय के टेक्नोलॉजी के बारे जानकारी होना चाहिए।
यदि आपके पास डीमैट अकाउंट हैं तो भी आप डायरेक्ट डीमैट अकाउंट से इन्वेस्ट कर सकते हैं। मगर इसके फण्ड के बारे में चाहिए। जिससे अच्छा फण्ड चुनाव करके इन्वेस्ट कर सके।
SIP Me Invest Kaise Kare Online
यदि आप ऑनलाइन SIP और Mutual Fund में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जिस भी AMC ( AMC का मतलब आप जिस कंपनी के म्यूच्यूअल फण्ड) में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहाँ अपना अकाउंट रजिस्टर करके बनाना होगा।
जैसे हम यहाँ उदहारण के लिए हम HDFC Mutual Fund में निवेश करना चाहते हैं, तो हमें HDFC के Mutual Fund के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
और यहाँ New Investor पर क्लिक करके अपना अकाउंट रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के लिए आपको अपना पैन कार्ड नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, OTP, चेकबुक/पासबुक की जरुरत पड़ेगा। और यहाँ पर मांगी गई सभी जानकारी भरना होगा।
और आप SIP और Mutual Fund के माध्यम से किस फण्ड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं उस फण्ड का भी चुनाव करना होगा उसके बाद ही ही आपका इन्वेस्टमेंट शुरू होगा।
-:Disclaimer:-
यह आर्टिकल आपके जानकरी को बढ़ाने के उदेश्य से लिखा गया हैं। शेयर बाजार, म्यूच्यूअल फण्ड और क्रिप्टोकोर्रेंसी में निवेश करने से पहले खुद रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर ले।
निवेश से सम्बंधित किसी प्रकार के Loss और Profit के लिए हम और हमारा वेबसाइट PaisaSePaisa.com किसी भी तरह से जिम्मेदार नही होगा।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप जाने की म्यूच्यूअल फण्ड और SIP में कैसे निवेश कर सकते हैं। यह आर्टिकल आप PaisaSePaisa.com पे पढ़ रहे हैं। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताये और इससे सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो भी कमेंट करें।
ऐसी और जानकारी के लिए Google पे सर्च करें PaisaSePaisa.com