दोस्तों क्या आप जानना चाहते है! Google Pay Account Kaise Banaye और Google Pay Par Bank Account Kaise Add Kare साथ में Google Pay Par UPI Pin Kaise Change Kare यह सभी आप सीखना चाहते है!
तो इस लेख में मैंने सम्पूर्ण जानकारी दी है! इस लेख को पढ़कर आप आसानी से सिख सकते है! Google Pay Account Kaise Banaye? गूगल पे अकाउंट बनाने के बाद आप ऑनलाइन लेन देन शुरू कर सकते है!
Google Pay Kya Hai – गूगलपे क्या हैं?
Google Pay एक एंड्राइड बेस्ट upi एप्प है इस एप्प से आप कही से भी कभी भी ऑनलाइन किसी को भी पेमेंट कर सकते है! इस एप्प का ख़ास बात यह की गूगल पे गूगल कम्पनी का प्रोडक्ट है! इस को गूगल ने 11 सितम्बर 2015 में लॉन्च क्या था!
Google Pay Ke Fayde in Hindi – गूगलपे के फायदे ?
गूगल पे एप्प के कई फायदे है जिसको मैंने नीचे एक -एक करके बताया है, अगर आप भी Google Pay Ke Fayde in Hindi पढ़ना चाहते है तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े!
- सबसे बढ़ा फायदा गूगल पे का है की आप किसी से भी कभी भी ऑनलाइन लेनदेन कर सकते है।
- ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
- मोबाइल/DTH का रिचार्ज कर सकते है।
- बिजली बिल ऑनलाइन घर से जमा कर सकते है।
- जो भी आप लेनदेन करते है उसकी हिस्ट्री कभी भी आप चैक कर सकते है।
और दूसरे किसी के बैंक खाते में पैसा भी ट्रांसफर कर सकते है, तो अगर आपको गूगल पे चलाना नहीं आता है! आपने पहली बार गूगल पे एप्प में अकाउंट बनाया है! तो इस लेख में मैंने Google Pay Kaise Chalaye In Hindi यह विस्तार से बताया है!
जैसे की Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare? Google Pay Se Recharge Kaise Kare और Google Pay Par Balance Kaise Check Kare यह सभी स्टेप बाय स्टेप समझाया है!
तो अगर आप Google Pay Account Kaise Banaye सीखना चाहते है! तो पढ़ना शुरू कीजिए!
Google Pay Account Kaise Banaye – गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं ?
गूगल पे एप्प में अकाउंट बनाना बेहद आसान काम है मैंने एक एक करके स्टेप से जानकारी दी है! Google Pay Account Kaise Banaye के बारे में गूगल पे एप्प में अकाउंट कैसे बनाएं ? यह जानने से पहले आप पढ़िए requirements for google pay account गूगल पे अकॉउंट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?
Google Pay Account Kaise Banaye
1 – Google Pay APP में नया Account बनाने के लिए आपके पास किसी भी बैंक में एक बैंक अकॉउंट खुला होना चाहिए!
2 – आपकाजि स बैंक में खता खुला है! उस खाते पर आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए! और एक्टिव भी होना चाहिए !
3 – सबसे महत्ब्पूर्ण बात की जो नंबर आपका अकॉउंट से लिंक है वह नंबर आपके उस मोबाइल में डला हो जिसमे आप अकॉउंट बनाना चाहते है!
4 – जिस बैंक का आपका खाता है उसकी पासबुक आपके पास होना चाहिए या आप अकॉउंट नंबर से भी काम चला सकते है!
5 – आपके बैंक का ATM भी आपके पास होना चाहिए!
यह सभी आपके पास है तो आप गूगल पे में अकॉउंट बना सकते है! सबसे पहले आपको जो मैंने बताया है यह सभी डॉक्युमेंट को अपने पास रख लीजिए और अब स्टेप बाय स्टेप Google Pay Account Kaise Banaye पढ़िए!
Google Pay Account Banane Ka Tarika
STEP – 1 सबसे पहले अपने मोबाइल में इंटरनेट ऑन करले और प्ले स्टोर को ओपन करे!
STEP – 2 प्ले स्टोर ओपन करने के बाद सर्च बार में GOOGLE PAY APP लिखे और एंटर करे!
STEP – 3 गूगल पे एप्प सर्च करने पर ऊपर आ जायगा आप उसको डाउनलोड करे!
STEP – 4 गूगल पे एप्प डाउनलोड करने के लिए इंसटाल पर क्लिक करे उसके बाद मोबाइल के होम स्क्रीन पर आ जाए
यह गूगल पे एप्प 23 MB का है अब 2 से 3 मिनट इंतजार करे! उसके बाद एप डाउनलोड हो जायगा डाउनलोड होने के बाद आपके मोबाइल की होम स्क्रीन पर औटो मेटिक आ जायगा! आपको समझने में परेशानी न हो इसलिए ऊपर इमेज दिया है!
STEP – 6 अब आपको इस गूगल पे एप्प को ओपन करना है ओपन करने के लिए एप्प के ऊपर एक बार क्लिक करे!
STEP – 7
गूगल पे एप्प पर क्लिक करने के बाद गूगल पे एप्प ओपन होगा और walcome to google pay लिखा आपको दिखाई देगा इसके नीचे आपको मोबाइल नंबर लिखने का खाली स्थान मिलेगा आपको सबसे पहले यहाँ पर मोबाइल नंबर लिख देना है!
मोबाइल नंबर को लिखने के लिए जो आपको 0 0 0 0 0 0 दिख रहे है बहा पर क्लिक करना है उसके बाद आपका मोबाइल का कीबोर्ड निकल आएगा! उसके बाद मोबाइल नंबर लिख देना है!
ध्यान रहे यहाँ आपको उस नंबर को लिखना है जो बैंक अकॉउंट से लिंक है और अभी आपके मोबाइल में वह सिम डली हुई है!
STEP – 8
मोबाइल नंबर लिखने के बाद कंटिन्यू का नीले रंग का बटन मिलेगा इसपर क्लिक करे!
STEP – 9
जैसे ही आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे उसके बाद इस तरह से पेज ओपन होगा जो ऊपर फोटो में है यहाँ पर आपको अपनी उस जीमेल आ इ डी को सेलेक्ट करना है जिसको आप गूगल पे अकॉउंट में जोड़ना चाहते है आपके पास जीमेल आ इ डी नहीं है तो पहले जीमेल आ इ डी को बना ले!
जीमेल आ इ डी को सेलेक्ट करने के बाद accept and continue पर क्लिक करे!
STEP – 10
accept and continue पर क्लिक करने के बाद आपका मोबाइल नंबर गूगल पे एप्प की तरफ से वेरीफाई किया जायगा! मोबाइल नंबर वेरिफाई करने के लिए आपके पास एक OTP आएगा!
STEP – 11
OTP आने के बाद आपको कुछ नहीं करना है OTP खुद इस तरह से लिख जायगा जैसे फोटो में दिखाया है! OTP लिख जाने के बाद भी आपको कुछ नहीं करना है! अगर OTP success हो गया तो गूगल पे का होम पेज ओपन है जायगा जैसा निचे फोटो में है!
अब दोस्तों आपका गूगल पे एप्प में अकॉउंट बन चूका है ! लेकिन अभी आप ऑनलाइन पेमेंट किसी को नहीं कर सकते है और न ही आप किसी से पैसे अपने खाते में ले सकते है!
ऑनलाइन पेमेंट को चालु करने के लिए आपको अपने गूगल पे एप्प में बैंक अकॉउंट को जोड़ना पढ़ेगा! तो अगर आपको Google Pay Par Bank Account Kaise Add Kare? सीखना है तो इस लेख को कंटिन्यू पढ़े!
Google Pay Par Bank Account Kaise Add Kare ? गूगल पे पर बैंक अकॉउंट जोड़ने का तरीका
दोस्तों Google Pay Par Bank Account Kaise Add Kare यह सिखने पहले आपका यह जानना जरुरी है!
की गूगल पे एप्प में बैंक अकॉउंट जोड़ने के लिए क्या क्या चाहिए! तो आपको बैंक अकॉउंट को जोड़ने के लिए आपके खाते की किताब होना अनिवार्य है!
साथ में आपके बैंक का आपके पास ATM कार्ड भी होना चाहिए! अगर आपके पास ये दो चीजे उपलब्ध है तो Google Pay Par Bank Account Kaise Add Kare ? पढ़े!
STEP – 1
सबसे पहले आपको अपने गूगल पे को ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद आप गूगल पे के एप्प की होम पेज पर पहुंच जाओगे इस पेज पर आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे! आपको सबसे ऊपर नीले रंग का बटन दिखाई देगा इस्पे ऐड बैंक अकॉउंट लिखा होगा! आपको एक बार इस्पे क्लिक कर देना है!
STEP – 2
ADD BANK ACCOUNT पर क्लिक करने के बाद आपको यहाँ पर बहुत से बैंक के नाम दिखाई देंगे यहाँ पर आपको उस बैंक को तलाश करना है जिस बैंक में आपका खाता खुला है! अगर आपको अपने बैंक का नाम नहीं मिल रहा है तब आपको अपने बैंक का नाम सर्च बार में लिखना है लिखने पर आपका बैंक ऊपर निकल आएगा! यहाँ आपको जब बैंक निकल आय तब बैंक पर क्लिक करना है!
STEP – 3
STEP – 3 बैंक पर क्लिक करने के बाद आपको कंटिन्यू करना है!
Continue पर क्लिक करने के बाद आपको अपने उस नंबर को चुनना है जो आपके बैंक से लिंक है अगर आपकी 2 नंबर की सिम बैंक से लिंक है तब 2 नंबर बाली सिम पर क्लिक करके कंटिन्यू करे!
STEP – 4
जैसे ही आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे आपको ALLOW करने को कहा जायगा आपको इसको ALLOW कर देना है!
STEP – 5
ALLOW पर क्लिक करने के बाद आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक है या नहीं यह वैरीफाइ किया जायगा यह अपने आप खुद verify होने लगेगा सबसे पहले यह verify होने के लिए आपके पास OTP सेंड करेगा OTP आने के बाद automatically लग जायगा आपको कुछ नहीं करना अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक है और OTP आ जाता है!
और automatically लग तो यह वेरीफाई हो जायगा! वेरीफाई होने के बाद आपका बैंक लिंक हो जायगा! बैंक लिंक होने के बाद आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में है!
लेकिन दोस्तों अभी भी आप पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किसी को न कर सकते है! और न ले सकते है ऑनलाइन गूगल पे से लेनदेन करने के लिए आपको गूगल पे पर चार अंक का कोड बनाना पढ़ेगा!
तो अब आपको सबसे पहले ATM कार्ड का नंबर डाल कर पिन बना लेना है! पिन बनाकर आप अपने गूगल पे अकॉउंट को अब चला सकते है! आप जिसको चाहे पैसे ऑनलाइन भेज सकते है!
और जिससे चाहे आप अपने पैसे को अपने अकॉउंट में ले सकते है! उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और Google Pay Aacoount Kaise Banaye ? यह भी आप सीख गए होंगे!
निष्कर्ष
ऑनलाइन पैसे का लेनदेन करने के लिए बहुत से एप्प प्ले स्टोर पर उप्लब्द है लेकिन अगर आप गूगल पे से लेनदेन करते है ऑटो आप बिलकुल ठीक है इसमें आपके साथ कोई भी फ्रॉड होने की सम्भाबना नहीं है! तो आज के इस लेख में मैंने आपको यही सिखाया है की Google Pay Aacoount Kaise Banaye? आपको यह जानकारी पसन्द आय तो इसे शेयर जरूर करे और आप किस एप्प का अकॉउंट बनाना चाहते है हमे कमेंट करे में उस एप्प के बारे मे विस्तार से जानकारी दूंगा धन्यबाद!
इसे से भी पढ़े :- Phonepe Kaise Chalu Kare , Phonepe Kaise Banaye बिना ATM के फोनपे कैसे बनाये?
4 thoughts on “Google Pay Account Kaise Banaye, गूगल पे कैसे बनाये 2024”