Responsive Menu
Add more content here...

Hosting Meaning In Hindi | Web Hosting Ke Prakar कितने हैं?

आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे Hosting Meaning In Hindi | Web Hosting Ke Prakar कितने हैं? जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े। 

Hosting Meaning In Hindi

Hosting एक ऑनलाइन ऐसी जगह हैं, जहाँ वेबसाइट की सभी फाइल संग्रहित (Storage) होता हैं।  जैसे हमलोग अपने कंप्यूटर, मोबाइल, पेन ड्राइव में कोई भी डॉक्यूमेंट रखते हैं। वैसे ही हम जब भी कोई वेबसाइट बनाते हैं तो वेबसाइट पर बहुत सारे डॉक्यूमेंट रखना पड़ता हैं। जैसे:- फोटो, डॉक्यूमेंट फाइल, वीडियो इत्यादि।

ये सभी को रखने के लिए हमें Storage की जरुरत पड़ता हैं जो काम Hosting के मद्दत से होता हैं। 

Hosting ही वेबसाइट को कनेक्ट करके रखता हैं जिससे हमलोग एक्सेस कर पाते हैं, अभी जिस Website पर यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं ये भी किसी न किसी होस्टिंग से कनेक्ट होगा। 

ऑनलाइन के मार्केट में बहुत से ऐसी कंपनी हैं जो Hosting की सर्विस देती हैं। सर्विस देने के बदले महीना या साल के आधार पर किराया लेती हैं। जिससे इसे एक्सेस करना आसान हो जाता हैं। मूल  रूप से होस्टिंग एक ऐसी सेवा हैं जिसके माध्यम से एक या एक से अधिक वेबसाइट को भण्डारण किया जा सकता हैं।

होस्टिंग को आईपी-आधारित होने की अवसायकता नही होता हैं। अधिकांश वेबसाइट सेवाए वेब सेवा को इंटरनेट से विश्व स्तर पर सुलभ होने की अनुमति देती हैं। Hosting को Website Hosting या Web Hosting के नाम से जाना जाता हैं। 
वेब होस्टिंग क्या होता हैं (Web Hosting In Hindi)

इसे भी पढ़े:- वेबसाइट क्या होता है और वेबसाइट कैसे बनाये जाते हैं?

Hosting Kya Hai

वेब होस्टिंग क्या होता हैं?

आसान भाषा में समझे तो वेब होस्टिंग इंटरनेट पर Data भण्डारण का एक सुविधा हैं। जहाँ पर किसी भी वेबसाइट का डाटा संग्रहित किया जाता हैं। वेब होस्टिंग को सर्वर के नाम से भी जाना जाता हैं। जब किसी वेबसाइट पर हमलोग कुछ देखते हैं तो वह डाटा वेब होस्टिंग पर ही रहता हैं। वेबसाइट दिखाने का एक माध्यम होता हैं। जो उपयोग कर्त्ता उसे एक्सेस कर पता हैं। 

दूसरी भाषा समझे तो वेब होस्टिंग एक ऐसी सर्विस हैं जो वेबसाइट और उन्हें संचालित करने वाले लोग या व्यवसाय उस वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री संग्रहित करते हैं। सभी वेबसाइट पर कुछ न कुछ फोटो और वीडियो रहते ही हैं जिसे होस्ट करने के लिए Hosting की अवसायकता होता हैं। Hosting और Domain को Connect करके ही वेबसाइट बनता हैं। 

इसे भी पढ़े:- Domain Kya Hota Hai और Domain Kaha Se Kharide?

वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं (Web Hosting Ke Prakar)

ऐसे होस्टिंग के तो अनेक प्रकार होते हैं, मगर रूप से से 7 प्रकार होता हैं, निम्नलिखित हैं। 

1. शेयर्ड होस्टिंग (Shared Hosting)
2. वर्चुअल प्राइवेट सर्वर (VPS Hosting)
3. डेडिकेटेड होस्टिंग (Dedicated Hosting)
4. क्लाउड होस्टिंग (Cloud Hosting)
5. मैनेज होस्टिंग (Managed Hosting)
6. रिसेलर होस्टिंग (Reseller Hosting)
7. वर्डप्रेस होस्टिंग (WordPress Hosting)
आइए इन सभी प्रका र के हो स्टिं ग के बा रे में समझते है

1.Shared होस्टिंग :- इस प्रका र की होस्टिंग में एक ही सर्वर को कई उपयो गकर्ता ओं के बीच साझा किया जा ता है। शेयर्ड हो स्टिंग आमतौर पर सस्ती कीमत का होता है।
2. VPS ह स्टिंग:-  यह एकाधिक उपयो गकर्ता ओंवा लेसर्वर पर समर्पित (निजी) संसाध प्रदान करता है। इस प्रकार के होस्टिंग बहुत अधिक visitors के लिए अच्छा होता है।
3. Dedicated होस्टिंग :- यह एक single सर्वर है जो पूरी तरह से एक उपयो गकर्ता को समर्पित है। Dedicated होस्टिंग बहुत उच्च बैंडविड्थ और अत्यधिक विशिष्ट users वाले व्यवसायों के लिस र्वोत्तम है।
4. Cloud होस्टिंग: क्लाउड होस्टिंग क्लाउड संसाधनों का उपयोग करके एप्लिकेशन और वेबसाइटों को एक्सेस करने योग्य बनाती है।
5. WordPress होस्टिंग:-  वर्डप्रेस होस्टिंग WordPress websites को चलाने के लिए अनुकूलित वेब होस्टिंग का एक रूप है।

6. Reseller होस्टिंग:- इस प्रकार की होस्टिंग कार्यक्रम आपको अपने स्वयं के ब्रांड के तहत अपनी कीमतें निर्धा रित करने और अन्य उत्पा दों को बेचने की अनुमति देता है।
7. Managed होस्टिंग:- Managed ह स्टिंग तब हो ती है जब एक हो स्टिंग कंपनी सर्वर और/या एप्लिकेशन के सेटअप, प्रशासन, प्रबंधन और समर्थन को संभालती है।

वेबसाइट होस्टिंग कैसे काम करता है?

जैसे की ऊपर बताये हैं की वेब होस्टिंग 1 ऑनलाइन भण्डारण का सर्विस हैं। जो वेबसाइट को इंटरनेट से जोड़ने का क्षमता रखता हैं। वेब होस्टिंग का मुख्य काम यह होता हैं की अगर कोई भी व्यक्ति किसी वेबसाइट पर हैं हैं तो वेबसाइट मालिक द्वारा जो भी चीजे उसके वेबसाइट पर रखा गया हैं उसे यूजर को बताना क्योकि सभी चीजे वेब होस्टिंग पर ही अपलोड रहता हैं। अगर किसी वेबसाइट को होस्टिंग से कनेक्शन हटा दिया जायेगा तो वेबसाइट पर कुछ भी दिखाई नही देगा। 
Website Hosting Company List

वेबसाइट होस्टिंग कंपनी तो बहुत सारा हैं, मगर यहाँ पर हम कुछ पॉपुलर कंपनी का लिस्ट दे रहे हैं। 

  1. Hostinger
  2. Blue Host
  3. HostGator
  4. SiteGraound
  5. DreamHost
  6. Godday

किसी भी कंपनी से होस्टिंग लेने के लिए आपके E-mail Id और Mobile Number होना अनिवार्य होता हैं। ऊपर दिए गए किसी भी से Hosting खरीद सकते हैं।   

निष्कर्ष 

आज के आर्टिकल में आप जाने हैं की होस्टिंग क्या होता हैं, Hosting Meaning In Hindi | Web Hosting Ke Prakar कितने होते हैं, होस्टिंग किस वेबसाइट से खरीद सकते हैं? यह जानकारी आपको कैसा लगा हमें Comment करके बताये।

इससे जुड़ा कोई सवाल हो तो हमें Comment करें। आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद। 

इसे भी पढ़े:- स्टूडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमाए?

About The Writer

Leave a Comment

Contact Us