Phone Pay Kya Hai or Phonepe Kaise Chalu Kare – फोनपे एक पेमेंट मोबाइल एप्लिकेशन है, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपनी बैंकिंग सेवा को अपने मोबाइल पर इसके मदद से ले सकता है साथ ही अपने खाते से पैसों की ऑनलाइन लेन-देन भी कर सकता है।
Phone Pay Kya Hai – फोनपे क्या हैं ?
भारत में ऑनलाइन पेमेंट को सुचारु रूप से चलाने के लिए कई अन्य UPI Mobile App जैसे Google Pay, PayTM, BharatPe शामिल है, उसी में से एक PhonePe UPI Payment App भी शामिल है जिसका इस्तेमाल भारत के करोड़ों लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को पूरा करने के लिए इसका इस्तेमाल करते है।
अधिकतर लोग अब Banking Service को अपने मोबाइल पर ही इस्तेमाल करना पसंद करते है जिसके लिए वह PhonePe जैसी यूपीआई पेमेंट एप का इस्तेमाल करते है परन्तु इस तरह के सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रत्येक यूजर्स के पास उनके बैंक का ATM Card होना आवश्यक होता है
जिसके मदद से PhonePe Account को बना सकते है परन्तु बहुत सारे ऐसे लोग भी है जिनके पास Debit Card नही होता है फिर भी वह फोनपे यूपीआई अकाउंट बनाना चाहते है इसके लिए वह इंटरनेट पर How To Open PhonePe Account Without Debit Card के बारें में सर्च करते रहते है
अगर आपके पास भी एटीएम कार्ड नही है फिर भी आप फोनपे चलाना चाहते है तब आपको इस ब्लॉग लेख में बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनाये? – Bina ATM Ke Phonepe Kaise Chalaye के बारें में विस्तृत जानकारी जानने वालें है जिससे Aadhar Card Se Phonepe Kaise Chalu Kare के बारें में जान सकते है।
फोनपे यूपीआई एप क्या होता है – What is PhonePe UPI App in Hindi
PhonePe एक Indian Digital Payment और Financial Services Application है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा तैयार किया गया था। यह एक UPI (Unified Payments Interface) बेस्ड पेमेंट ऐप है।
इस ऐप की मदद से, आप अपने बैंक खातों से पैसे भेजने और प्राप्त करने, बिल भुगतान, स्थानीय किराने की खरीदारी, रिचार्ज और अन्य डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
इसके अलावा, फोनपे के माध्यम से आप डिजिटल गोल्ड खरीद भी कर सकते हैं। फोनपे एप ने भारत में डिजिटल पेमेंट सेवाओं को प्रभावी बनाने में मदद की है और इसका इस्तेमाल भारत में बहुत से लोग करते हैं।
Bina ATM Card Ke PhonePe Account Kaise Banaye
एटीएम कार्ड के जरिये फोनपे अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है जिसके मदद से कोई भी व्यक्ति अपने बैंक खाते को अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर और बैंक द्वारा ग्राहक को दिया गया डेबिट कार्ड के मदद से PhonePe UPI Account बना सकता है और अपने बैंक खाते से पैसा किसी को भेज और रिसिव कर सकता है।
अगर आपके पास ATM Card नही है तब भी आप बिना एटीएम कार्ड के फोनपे अकाउंट बना सकते है इसके लिए आपको आगे बताया गया हर एक स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिसमें आपको सम्पूर्ण जानकारी दिया गया है। हर स्टेप्स को फॉलो करके आपके सवाल Bina ATM Ke PhonePe Kaise Banaye का जवाब मिल जाएगा।
बिना एटीएम कार्ड के फोनपे यूपीआई अकाउंट कैसे बनाएं – PhonePe UPI Without ATM Card
बिना डेबिट कार्ड के फोनपे उपी अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको आगे बताया गया हर एक स्टेप्स को फॉलो करके Bina ATM Ke PhonePe Bana Sakte Hai
Phonepe Kaise Chalu Kare , Phonepe Kaise Banaye
Phonepe Kaise Chalu Kare :- Phonepay चालू करने के निचे बताये गए Step को Follow करना होगा।
Step 1 – PhonePe UPI App Install Kare
बिना एटीएम के फोनपे यूपीआई अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Phonepe UPI App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इन्स्टाल करना होगा।
Step 2 – PhonePe Registration प्रक्रिया पूर्ण करें
मोबाइल में फोनपे ऐप इन्स्टाल हो जाने के बाद उसे ओपेन करें। उसके बाद वहाँ पर दिया गया Enter your mobile number में अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर अंकित करें, जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए, साथ ही वह उस मोबाइल में सिम कार्ड के रूप में लगा हुआ होना चाहिए।
उसके बाद Proceed के बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके मोबाइल पर 5 अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा, जो ऑटोमेटिक डिटेक्ट कर ओटीपी बॉक्स में फिल हो जाएगा। इसके बाद मांगा का डिवाइस एक्सेस को अलाऊ करें। इस तरह आपका फोनपे अकाउंट बन जाता है।
Step 3 – Add Bank Account – बैंक अकाउंट एड करें।
फोनपे पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद ऐप के लेफ्ट साइड टॉप में प्रोफ़ाइल के आइकॉन पर क्लिक करें, जहां पर Payment Instruments विकल्प में Add Bank Account का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें।
जिसके बाद वहाँ पर दिया गया सर्च बार में अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करें, जिसे फोनपे के साथ एड करना चाहते है और उसके नाम पर क्लिक करे। अब थोड़ा देर प्रतीक्षा करने के बाद आपके PhonePe Mobile Number से उस बैंक में लिंक होगा, तो ऑटोमेटिक अकाउंट डिटेक्ट कर लेगा।
जिसके बाद आपको Proceed to Add बटन के साथ आगे बढ़ जाना है। इस तरह आपका बैंक अकाउंट फोनपे यूपीआई ऐप से लिंक हो जाता है। जहां पर SET UPI का ऑप्शन भी दिखाई पड़ता है, जिसे सेट करने के बाद आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को शुरू कर सकते है।
Step 4 – BHIM App Download करें। बिना एटीएम फोन पर कैसे बनाया जाता है?
बिना एटीएम के आधार कार्ड से फोन पे चलाने के लिए आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से BHIM App को डाउनलोड करना होगा, जो बिना डेबिट कार्ड के ही आधार नंबर के मदद से यूपीआई पिन सेट करने का सुविधा प्रदान करता है।
Step 5 – BHIM Registration प्रक्रिया पूर्ण करें।
ऐप को ओपेन करने के बाद अपना पसंदीदा भाषा का चयन करें और Verify Mobile Number के विकल्प में मोबाइल में लगे सिम कार्ड को सेलेक्ट करें, जो बैंक अकाउंट के साथ लिंक है। उसके बाद ऑटोमेटिक सत्यापन कोड भेजकर आपका मोबाइल नंबर को सत्यापित कर लिया जाएगा।
उसके बाद Register New Passcode का पेज खुलकर आ जाता है, जहां पर अपना मन-पसंद 4 अंकों पिन टाइप कर सकते है जिसका इस्तेमाल BHIM App को ओपेन करने के दौरान होता है जिसे दो बार टाइप करें। इस तरह ऐप में लॉगिन पासकोड सेट हो जाता है।
Step 6 – Bhim App Add Bank Account – भीम ऐप बैंक अकाउंट एड करें।
उसके बाद जिस भी बैंक का एटीएम कार्ड आपके पास नही है और उसके फोनपे से लिंक करना चाहते है उस बैंक का नाम अगले स्टेप में सर्च कर बैंक नेम पर क्लिक करें। इस तरह रजिस्टर मोबाइल नंबर के जरिये उस बैंक में लिंक खाते का विवरण आपके स्क्रीन पर कुछ समय प्रतीक्षा करने के बाद शो कर देगा।
उसके बाद अपना Bank Account को सेलेक्ट कर उस पर क्लिक करें। इस तरह भीम ऐप में बैंक अकाउंट एड हो जाता है। जो डैशबोर्ड के ऊपर देखने को मिल जाता है जिस पर क्लिक करें।
Step 7 – BHIM UPI PIN Set करें।
जहां पर बताया जाएगा, आपके अकाउंट में यूपीआई पिन सेट नही है। इसे सेट करने के लिए आपके Bank Account पर क्लिक करें, उसके बाद वहाँ पर दिया गया Set UPI PIN के विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने यूपीआई पिन सेट करने के लिए दो विकल्प Debit Card और Aadhaar Number मिलेगा,
उसमें से आपको आधार नंबर के विकल्प पर क्लिक करना है और Proceed बटन के साथ आगे बढ़ना है। उसके बाद अपने आधार नंबर के First 6 Digit को टाइप करना है। उसके बाद आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट कर सत्यापन कोड भेजा जाता है।
जिसे अगले पेज पर एड कर आगे बढ़े। उसके बाद एक बार फिर से आपके बैंक के द्वारा आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे अगले पेज पर एड करें। यह सभी कोड सत्यापन होने के बाद UPI PIN Set करने का विकल्प आ जाता है।
उसके बाद अपना पसंदीदा 6 डिजिट का UPI PIN को लगातार दो बार दर्ज करें। इस तरह BHIM UPI App में UPI Pin Set हो जाता है। अब आप इस ऐप का इस्तेमाल से अपने बैंक खाते से किसी को भी ऑनलाइन पैसा भेज और प्राप्त कर सकते है साथ ही अपना बैंक बैलेंस को भी चेक कर सकते है।
Step 7 – PhonePe Add Bank Account के विकल्प पर क्लिक करें।
अब बिना एटीएम कार्ड के फोन पे पर यूपीआई पिन सेट करने के लिए मोबाइल में PhonePe ऐप को ओपेन करें और वहाँ पर दिया गया विकल्प Add Bank Account पर क्लिक करें और अपना Bank को सेलेक्ट कर अपना अकाउंट पर क्लिक करें।
अब थोड़ी देर प्रतीक्षा करने के बाद आपके बैंक अकाउंट PhonePe से लिंक हो जाता है और उसमें BHIM UPI Pin ऑटोमैटिक सेट हो जाता है। जिसकी सूचना फोनपे ऐप के स्क्रीन पर और बैंक के द्वारा एसएमएस के जरिये आपको सूचित कर दिया जाता है।
अब आप PhonePe UPI के मदद से किसी भी व्यक्ति को पैसा भेज और उनसे अपने खाते में पैसा ले सकते है साथ ही अपना बैंक अकाउंट बैलेंस को भी चेक कर सकते है। इस तरह फोनपे में जो-जो सुविधा दिया जाता है वह सभी सुविधा आप ले सकते है।
इस तरह आप भी बड़ी ही आसानी से Bina ATM Phonepe Chala Sakte Hai इसके लिए आपको ऊपर में दिया गया हर एक स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
इसे से भी पढ़े :- Aadhar Card se Paise Kaise Nikale , आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले ?
इसे से भी पढ़े :- Paise Se Paisa Kaise Kamaye – पैसा से पैसा कैसे कमाये?
2 thoughts on “Phonepe Kaise Chalu Kare , Phonepe Kaise Banaye बिना ATM के फोनपे कैसे बनाये?”