Responsive Menu
Add more content here...

Cashbus Loan app Fake or Real 2024

Cashbus Loan App: कैशबस लोन एप्लीकेशन एक फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी है जैसे लोन की सुविधा इत्यादि। आज के इस आर्टिकल में हम Cashbus Loan App Review एवं Real or Fake के बारे में जानेंगे। हालांकि, यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर से हटा दी गई है लेकिन कई लोग इसे आज भी इस्तेमाल कर रहे हैं और इसके रिव्यू के बारे में जानना चाहते हैं इसलिए यह आर्टिकल आज हम आपके सामने लेकर आए हैं।

दोस्तों मैं आपको हमेशा यह सलाह दूंगा किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले उसकी टर्म्स एंड कंडीशन, कंपनी ओवरव्यू एवं आरबीआई से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में अवश्य पढ़ें। क्योंकि फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली ऐसी एप्लीकेशन से कभी भी आप मुसीबत में पढ़ सकते हैं। आईए जानते हैं Cashbus Loan App जो की इंटरनेट से अपना वजूद मिटा चुकी है उसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां, क्या Cashbus Loan App Real or Fake है? इन सभी सवालों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे इसलिए अंत तक अवश्य पढ़ें।

What is Cashbus Loan app – कैशबस लोन एप्लीकेशन क्या है?

यह एक प्राइवेट लोन एप्लीकेशन है जो ₹10,000 तक का Unsecured Loan बिना कॉलेटरल के प्रदान करती हैं। इस लोन एप्लीकेशन से लगभग 50000 से अधिक लोगों ने लोन लिया है जिसमें यह NBFC रजिस्टर्ड कंपनी से पार्टनरशिप करती है। लेकिन 2024 में RBI की गाइडलाइंस को फॉलो ना करते हुए इस ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है।

अब सवाल यह उठता है कि जिन्होंने इस एप्लीकेशन से लोन लिया था वह आगे क्या करें?

हालांकि, इंटरनेट पर सर्च करने के बाद इसका कोई पुख्ता वजूद नहीं मिलेगा, क्योंकि यह एप्लीकेशन पिछले दो वर्षों में काफी एक्टिव रही है लेकिन आरबीआई के वायलेशन के बाद इस ऐप को सभी प्लेटफार्म से हटा दिया गया है।

Cashbus Loan App details

App NameCashbus Loan App
Official WebsiteClosed
Financial ServicesUnsecured Loan
Loan UptoRs.10,000
Repayment3 months After Loan Credit Use
 Collateral typeNo collateral required
Interest Rate 1% Day After Due Date

जैसा कि आप टेबल में देख सकते हैं यह एक Unsecured लोन एप्लीकेशन है जो आपको ₹10000 तक का लोन देती है बिना किसी कॉल एयरटेल के और समय पर लोन न चुकाने पर एक परसेंट प्रतिदिन का ब्याज भी लेती है इसके अलावा भी इसके अन्य चार्ज हैं जैसे लेट फीस एवं प्रोसेसिंग फीस आदि।

Cashbus Loan App Review

इस एप्लीकेशन के रिव्यू में हम सबसे पहले आपके सामने इसके हम फीचर्स को बताएंगे, उसके बाद इसके कस्टमर द्वारा दिए गए रिव्यूज को जानेंगे।

Features

  • यह एप्लीकेशन उनके लिए सबसे अच्छी एप्लीकेशन है जिन्हें तुरंत लोन की आवश्यकता है Cashbus Loan App बहुत ही जल्द आपके लोन एप्लीकेशन को स्वीकार कर लेती है।
  • कैशबस लोन ऐप कम दस्तावेजों में आपको ₹1,000 से लेकर ₹10,000 तक की लोन राशि प्रदान करती हैं।
  • ऋण लेने के बाद इसका दूसरा सबसे अच्छा फीचर यह है कि पुनर भुगतान का लचीलापन, यानी आप अपने अनुसार किस्तों में भुगतान कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन का लोन लेने का इंटरफेस एकदम सरल एवं आसान है इसलिए उपयोगकर्ता इसको ज्यादा परेशानी नहीं होती।

अगर इस एप्लीकेशन के रिव्यु के बारे में बात करें, तो जैसे कि हमने पहले बताया इस एप्लीकेशन से 50000 से अधिक लोगों ने लोन लिया था जिसमें से कई लोगों का इस लोन एप्लीकेशन के प्रति खराब अनुभव रहा है। किसी कारण से समय पर पुनर भुगतान नहीं कर पाने के कारण इस एप्लीकेशन के रिकवरी एजेंट द्वारा अभद्र व्यवहार एवं बार-बार कॉल कर धमकी देना सामने आया है।

इसलिए दोस्तों अगर आप किसी एप्लीकेशन से लोन ले रहे हैं तब आप इसके टर्म एवं कंडीशन को ध्यानपूर्वक पड़े, क्योंकि भारत में ऐसी कई खबरें सामने आती है जहां लोन देकर उपयोगकर्ता को परेशान किया जाता है।

यह भी पढ़ें: Aadhar Card Se Loan Kaise Le 50000 हजार सिर्फ 5 मिनट में

Is Cashbus Loan app Fake or Real?

जी हां, यह एक फेक एप्लीकेशन है क्योंकि कुछ समय NBFC रजिस्टर्ड होने के बाद यह एप्लीकेशन कई प्रकार से आरबीआई गाइडलाइंस का उल्लंघन करती रही जिसके कारण इसे प्ले स्टोर एवं अन्य प्लेटफार्म से हटा दिया गया। एप्लीकेशन की शुरुआत 2 वर्ष पहले 2022 में हुई थी जिसे 2024 तक पूर्णता बंद कर दिया गया, RBI की गाइडलाइंस के अनुसार यह एप्लीकेशन नए यूजर्स को ऑनबोर्ड नहीं कर सकते।

Cashbus Loan App FAQ’s

कैशबस लोन ऐप के माध्यम से कितने रुपए तक का लोन लिया जा सकता है?

यह एप्लीकेशन उपयोगकर्ता को ₹1000 से लेकर ₹10000 तक का तुरंत लोन उपलब्ध कराती है।

Cashbus Loan is a Real or Fake?

Yes, it totally fake application which is not available on the Internet in 2024. And you can’t able to take loan so if you want instant loan you must have to find a real loan application.

निष्कर्ष

जैसा कि हमने आपको इस आर्टिकल में बताया Cashbus Loan App एक फाइनेंस सर्विस प्रदान करने वाली एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप लोन ले सकते हैं लेकिन आज के समय या इंटरनेट पर मौजूद नहीं है। अगर अभी भी आप इसके लिए खोज रहे हैं तो हम आपको हमारी वेबसाइट पर लिखे गए आर्टिकल्स को पढ़ने की सलाह देंगे जिसमें हम आपको बेहतर लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के बारे में बताएंगे। उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर इसके बावजूद आपके पास इस टॉपिक से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं।

About The Writer

Leave a Comment

Contact Us