हम आपको आज के इस लेख में Demat Account Closing Letter Format के बारे में बताने वाले है की Demat Account Close कैसे किया जाता है Demat Account को बंद करने के लिए आप चाहे तो ऑफलाइन और ऑनलाइन भी Demat Account को बंद कर सकते है।
चाहे वो आपका Demat Account Angel Broking, Zerodha, Upstox, Groww And Spaisa पर हो किसी भी ब्रोकर के पास आपका अकाउंट हो तो फिर भी आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि आप अपना Demat Account Close कर पाएंगे। और हम उम्मीद करते है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको कोई और लेख पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर आपके पास भी कई सारे ऐसे Demat Account है जिसका इस्तेमाल आप वर्तमान समय मे नहीं कर रहे है तो अच्छा यही होगा कि आपको अपना अकाउंट बंद करा देना चाहिए अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपको Anual Maintenance Charge ब्रोकर को देना ही पड़ेगा इसलिए जरूरी है की आप उसे बंद करवा दे।
लेकिन मार्केट मे कुछ ऐसे ब्रोकर भी है जो चार्ज नहीं लेते है अगर आपका अकाउंट ऐसे ही ब्रोकर के पास है तो आपको ज्यादा दिक्क़त नहीं होगी लेकिन फिर भी अगर आप उस Demat Account का उपयोग नहीं करते है तो आपको वो अकाउंट भी बंद करा लेना चाहिए। इसलिए अगर आप उसे बंद कराना चाहते है तो इस लेख को ध्यान पूर्वक पुरा पढ़े। क्योकि इस लेख मे हमने आपको पुरी जानकारी विस्तार से बताई है।
Demat Account Closing Letter Format करने के कारण
आप Demat Account बंद करना चाहते है तो आपके पास बंद करने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि किसी के पास बहुत सारा अकाउंट होता है या ब्रोकर के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं से हम सहमत नहीं होते है या ब्रोकर आपसे बहुत ज्यादा चार्ज ले रहा है या आपके Trading करने मे आपका भारी नुकसान चला गया है हो या जितना हम Trade करने का सोचते है उतना नहीं हो पाता है या खाता निष्क्रिय (Inactive) हो जाता है,या किसी वित्तीय संस्थान की नीतियों में बदलाव करने से। यह आपकी स्थिति पर निर्भर करता है| यदि आपको इसमें सहायता की आवश्यकता होती है। तो आप अपने ब्रोकर या किसी सहायक से सलाह ले सकते है।
Demat Account Closing Latter Format करने से पहले जरूर पढ़े।
अगर आप भी अपने या किसी और का Demat Account बंद करना चाहते है तो आपको डीमैट अकाउंट बन्द करने से पहले आपको ये जान लेना बेहद जरूरी है कि हमारा डीमैट अकाउंट कब बंद होता है और बंद करने के नियम क्या है तो नीचे दिए गए जानकारी को अवश्य पढ़े।
- जो भी Demat Account Close करवाना चाहते है उन्हे बता दे कि आप जिस अकाउंट को बंद कराना चाहते है तो उस अकाउंट मे एक भी शेयर नहीं होना चाहिए नहीं तो आपका अकाउंट Close नहीं होगा आप अपने शेयर को बेच सकते है या किसी और Account मे भेज सकते है या आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदारो के Demat Account मे भेज सकते है।
- और दूसरा जो पॉइंट है वह ये है कि आपके Demat Account में कोई भी डेबिट नहीं होना चाहिए क्योंकि कभी कभी Annual Maintenance Charge नहीं देने के कारण वह डेबिट रह जाता है और जब तक आप उसे क्लियर नहीं करेंगे तब तक आपका अकाउंट बंद नहीं होगा तो आपको ध्यान रखना है कोई भी डेबिट आपके अकाउंट मे नहीं होना चाहिए।
Demat Account Close कैसे कर सकते है?
अगर आप अपने डीमैट अकाउंट को बंद करना चाहते है तो आप दो तरीके से बंद कर सकते है पहला तरीका ऑनलाइन हैं जिसमे आपको अपने ब्रोकर के Official Website पर जाना होगा और आपको DP Form को डाउनलोड करके उसे सही से Form को भर के सबमिट कर देना है।
और एक दूसरा तरीका ऑफलाइन है जिसमे आपको आपके ब्रोकर के नजदीकी DP Office जाना होगा और तब वहा से आपको सारी प्रक्रिया ऑफलाइन करनी होगी।
Demat Account Closing Letter Format In Hindi
सेवा में
श्रीमान
[आपके ब्रोकर का नाम] जैसे Zerodha
विषय :- Demat Account बंद कराने के सम्बन्ध में
महाशय
मै [आप अपना नाम] (जैसे :- दीपक साह) मेरा खाता संख्या [आपका खाता संख्या] जैसे :- 0003946299274) आपके संस्थान [आपके संस्थान का नाम] (जैसे :- Zerodha) मे डीमैट अकाउंट खुलवाया था परन्तु [खाता बंद करने का कारण] बंद कराना चाहता हु इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरे खाते को बंद कि प्रक्रिया को जल्द ही आगे बढ़ाये और मेरा खाता बंद कर दे, इस खाते को बंद कराने के लिए सभी दस्तावेज जमा कर दिए है।
अतः मै आपसे निवेदन करता कि मेरे इस अनुरोध को आप स्वीकार करेंगे और मेरे खाते को बंद करने प्रक्रिया को जल्द आगे बढ़ा कर खाता बंद करने की कृपा करेंगे।
आपका आभारी
नाम:-…………………………………
पता:-…………………………………
पिन कोड:-…………………………..
मोबाइल नंबर:-………………………
ईमेल आईडी:………………………..
हस्ताक्षर:………………………………
Demat Account Closing Letter Format In English
To
Dear Sir
[Name of Your Broker] Like Zerodha
Subject:- Regarding the closing of the Demat Account
Sir
I [your name] (eg:- Deepak Sah) my account number [your account number] eg:- 0003946299274) had opened a Demat account in your organization [name of your organization] (eg:- Zerodha) but [account closed Reason for doing so] I want to close my account, hence I request you to expedite the process of closing my account as soon as possible and close my account. All the documents have been submitted to close this account.
Therefore, I would request you to please accept my request and please expedite the process of closing my account and close my account.
I Will Be Grateful To You For This
Name:-……………………………………………..
Account Code:-………………………………….
Mobile Number:-………………………………
Email Id:- …………………………………………
Address:-………………………………………….
Signature:-……………………………………….
Demat Account Closure Form
एप्लीकेशन के साथ कुछ कंपनी का Closure Form भी होता हैं, जिसे भर कर ऑफिस में जमा करने या पोस्ट से भेजने पर डीमैट अकाउंट बंद कर दिया जाता हैं। हम निचे कुछ कंपनी का Pdf Form लिंक दिए हैं।
Account Closure Letter
1 | Upstox Demat Account Close Form | Download |
2 | HDFC Demat Account Close Form | Download |
3 | Demat Account Closure Form Axis Bank | Download |
4 | Demat Account Closure Form Angel Broking | Download |
5 | Zerodha Account Closing Form Pdf | Download |
FAQ’s
क्या डीमैट खाता ऑनलाइन बंद किया जा सकता है?
हाँ बिलकुल कर सकते हैं, इसके लिए आपको कंपनी को ई मेल करना होता हैं, कुछ कंपनी सिर्फ ई मेल करने से बंद नही करती हैं, आप्लिकेशन लिख कर या Demat Account Closing Letter Format भर कर कंपनी के ऑफिस भेजना होता हैं उसके बाद ही अकाउंट को बंद किया जाता हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमने आपको आज के इस लेख मे Demat Account Closing Letter Format के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी आपको बता दी है तो हम उम्मीद करते है आप इस लेख को अंत तक पढ़े होंगे और पुरी जानकारी और हां यदि यह लेख आपको पसंद आया होगा अगर हां तो आप इस लेख को अपने दोस्तों मे शेयर जरुर करे ताकि उन्हे भी Demat Account Close करने मे दिक्क़त या परेशानी नहीं हो। इस लेख को अंत तक पढ़ने के आपका धन्यवाद
ऐसी और जानकारी के लिए Google पे सर्च करें PaisaSePaisa.com