Responsive Menu
Add more content here...

Digital Paisa Kya Hai, Digital Currency Kya Hai

 

Table of Contents

Digital Paisa Kya Hai – डिजिटल पैसा क्या है?

RBI Digital Rupee क्या होता है – How to Buy RBI Digital Currency 2023 – डिजिटल करेंसी या डिजिटल रूपी वैसी इलेक्ट्रोनिक फॉर्म में करेंसी होती है जिसे देश के केंद्रीय बैंक और सरकार के सहयोग से डिजिटल रूप में जारी किया जाता है।

यह मुद्रा का दूसरा रूप होता है जिसमें व्यक्ति अपने पैसे को छु तो नही सकता है परन्तु उस पैसे से वह सभी कार्य कर सकता है जो पहले वह Indian Currency Note Rupee के साथ करते आ रहा था, दोनों में फर्क बस इतना सा होने वाला है कि भुगतान करने का अनुभव में बदलाव आ जाएगा।

भारत सरकार ने Indian Digital Economy को बढ़ावा देने के उदेश्य से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर डिजिटल रुपये की शुरूआत की है। जिसका मूल मकसद सरकार का करेंसी नोट पर निर्भरता को कम करना है।

इस ब्लॉग लेख में आपको Central Bank Digital Currency – Digital Rupee Kya Hota Hai के बारें में जानने को मिलेगा, जिससे आपको भी How to Buy RBI Digital Currency in Hindi 2023 के बारें में पूरी जानकारी हो जाएगा।

Digital Currency Kya Hai – डिजिटल करेंसी क्या हैं?

Digital Paisa या Digital Currency जो मुख्य रूप से इंटरनेट पर डिजिटल कंप्यूटर सिस्टम पर Manage, Stored या Exchange की जाती है।  डिजिटल मुद्राओं के प्रकार में Cryptocurrency, Virtual Currency और Central Bank Digital Currency शामिल हैं।

इस तरह के डिजिटल मुद्रा या करेंसी को कम्प्युटर नेटवर्क से बने इंटरनेट पर डिजिटल फॉर्म में जारी किया जाता है जो इंटरनेट पर एक डिजिटल मुद्रा को इंटरनेट पर एक Distributed Database तैयार कर,

इस प्रकार के मुद्रा को किसी व्यक्ति, कंपनी या केन्द्रीय बैंक और सरकार की मदद से जारी किया जाता है। इस तरह के मुद्रा लाने का मुख्य उदेश्य लेन-देन की प्रक्रिया में भी तकनीक और इंटरनेट को जोड़ना है।

एक डिजिटल मुद्रा विनिमय का एक माध्यम है जो इलेक्ट्रॉनिक रूप से उत्पन्न, संग्रहीत और स्थानांतरित किया जाता है। डिजिटल मुद्राएं आमतौर पर किसी भी देश की सरकार से जुड़ी नहीं होती हैं या पारंपरिक मुद्राओं के सिक्कों और नोटों जैसे भौतिक रूपों में प्रदर्शित नहीं होती हैं।

डिजिटल करेंसी का मतलब क्या होता है – Meaning of Digital Currency in Hindi

वैसा मुद्रा जो डिजिटल लेन देन (Digital Transaction) को बढ़ावा दे और वह डिजिटल फॉर्म में हो, जिसे स्पर्श नही किया जा सकता है, उसे डिजिटल करेंसी कहते हैं। डिजिटल करेंसी का मतलब “डिजिटल मुद्रा, डिजिटल प्रचलन” होता है।

  • Digital – डिजिटल
  • Currency – मुद्रा, चलन, प्रचलन, प्रवर्त्तनावधि

सेंट्रल बैंक डिजिटल रूपी क्या है – What is RBI Digital Rupee Currency in Hindi

भारत के केंद्रीय बैंक आरबीआई के द्वारा हाल ही में देश दुनिया में डिजिटल करेंसी की मांग को देखते हुये और Transaction की प्रक्रिया में बदलाव देखते हुये, उसने भी भारत सरकार के सहयोग से Central Bank Digital Currency (CBDC) यानि eRupee को जारी किया है|

जो लोगों के बीच ट्रैंज़ैक्शन करने का अनुभव को बदल कर रख देगा। CBDC केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए मुद्रा नोटों का एक डिजिटल रूप है जो एक ब्लॉक चेन (Block Chain) आधारित डिजिटल रुपया का रूप है।

केन्द्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा Digital Paisa या Digital Rupee के बारें में कहा गया था कि RBI डिजिटल रुपया का उद्देश्य मुद्रा के मौजूदा रूपों को बदलने के बजाय डिजिटल करेंसी को उनका पूरक बनाना और भारतीय नागरिकों को भुगतान के लिए एक अतिरिक्त विकल्प देना है।

सीबीडीसी डिजिटल करेंसी की लीगल टेंडर वैल्यू कागजी नोट के समान होगी, जिस प्रकार कागजी मुद्रा पर लिखा अंक उसके वैल्यू को बताता है ठीक उसी तरह सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी पर अंकित नंबर उसकी वैल्यू को बताएगी।

इस तरह के इलेक्ट्रोनिक मुद्रा लीगल टेंडर नोट के जैसे ही कार्य करेंगे, बस अंतर इतना होगा कि, इस तरह के ट्रैंज़ैक्शन को डिजिटल आधारित प्लैटफ़ार्म पर किया जाएगा। E-Rupee को पब्लिक के लिए यानि सबके लिए लॉंच कर देने के बाद आपको करेंसी नोट रखने की जरूरत कम या खतम ही हो जाएगी।

इस तरह साधारण शब्दों में कहाँ जाएँ तो, इंडियन डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जारी किया गया डिजिटल फॉर्म में करेंसी नोट्स है, इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में मौजूद रुपये को कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Digital Paisa Kaisa Hoga – डिजिटल पैसा कैसा होता हैं?

इसका स्वरूप ठीक वैसे ही होगा, जैसे आप कागजी नोट और सिक्का को देखते है करेंसी नोट जिस रंग का और उसमें जो जो जानकारीयाँ अंकित होती है वह सभी बिलकुल उसके जैसा दिखने वाला Digital Paisa होगा। 

बस अंतर सिर्फ इतना होगा कि करेंसी नोट को आप अपने पॉकेट और पर्स में लेकर चलते थे, परंतु Digital Paisa को Mobile Wallet में।

अगर आप देखना चाहते है कि डिजिटल पैसा ईरूपी कैसा दिखता है तब इसे नीचे दिया गया उदाहरण के रूप में पिक्चर को देखा जा सकता है। यही e-rupi मोबाइल wallet में शो करेगा, अगर आपके वॉलेट में 1000 हजार डिजिटल रूपी है तब यह 500 के दो या 100 के 10 या 200 के 5 शो करेगा।

कितने तरह का इंडियन डिजिटल करेंसी रूपी को जारी किया गया है – Central Bank Digital Currency List 2023

आपके पास जितने भी कागजी नोट और सिक्के पर अंकित मूल्य वाला पैसा है उन सभी का डिजिटल फॉर्म में e Rupee को जारी किया है।

जिसके अंतर्गत e₹ 50 पैसे (सिक्का), e₹ 1 रुपया (सिक्का), e₹ 2 रुपये, e₹ 5 रुपये, e₹ 10 रुपये, e₹ 20 रुपये, e₹ 50 रुपये, e₹ 100 सौ रुपये, e₹ 200 सौ रुपये, e₹ 500 सौ रुपये, e₹ 2000 रुपये शामिल हैं।

डिजिटल रूपी करेंसी का प्रकार  – Type of Digital Currency Rupee in Hindi  

केन्द्रीय बैंक के द्वारा डिजिटल रुपया (e₹) या eINR या E-Rupee को दो भागों में विभाजित किया है: –

  1. रिटेल सीबीडीसी (CBDC-R) – इस तरह के डिजिटल पैसा (Digital Paisa) का इस्तेमाल रिटेल स्तर पर किया जाएगा, जिसमें ग्राहक अपने डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करके खुदरा रूप से किसी भी तरह के विक्रेता दुकान से सामान की खरीददारी कर सकते है।
  2. होलसेल सीबीडीसी (CBDC-W) – तो वही सीबीडीसी- डबल्यू में ग्राहक अपने डिजिटल ई रूपी का इस्तेमाल होलसेल स्तर पर कर सकते है, जहां पर एक समय अधिक से अधिक डिजिटल रुपया को इंटरनेट और मोबाइल की मदद से ट्रांसफर किया जा सकता है।

CBDC Digital Currency Rupee की जरूरत क्यों पड़ी

दुनिया में बढ़ते टेक्नोलॉजी को देखते हुये, लोगों के द्वारा डिजिटल आधारित ट्रैंज़ैक्शन और डिजिटल करेंसी क्रिप्टो की लोकप्रिय देखते हुये, लोगों के द्वारा करेंसी नोट का इस्तेमाल कम कर डिजिटल आधारित ट्रैंज़ैक्शन को देखते हुये,

सरकार भी लीगल टेंडर नोट को कम होते प्रभाव से अवगत थी, इसलिए उसने ऐसे मार्ग को चुना, जहाँ पर करेंसी नोट रुपया की प्रथा बची रहें। ऐसे में सरकार और केंद्रीय बैंक आरबीआई ने बीच का रास्ता ई-रूपी (e-RUPI) का निकाला गया। दुनिया के अधिकतर देश डिजिटल आधारित अर्थव्यवस्था के लिए Digital Currency पर काम कर रहें है।

डिजिटल रूपी कैसे काम करता है – How to Work Digital eRupee in Hindi

जिस प्रकार आप अपने बैंक बैलेन्स को किसी भी यूपीआई मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग पर देखते है और उससे यह पता लगाते है कि आपके बैंक खाते में कितना राशि क्रेडिट है ठीक उसी तरह आप CBDC Digital Wallet में अपना ई-रूपी की राशि को देखा जा सकता है

और उसे जमा और करेंसी नोट को डिजिटल फॉर्म में कन्वर्ट भी किया जा सकता है। जब इस eRupee से लेन-देन (Transaction) करना हो, तब अपने Digital Currency Account E-RUPEE से Wallet से QR Code Scan कर राशि सेंड कर सकते है

यह ठीक यूपीआई के जैसे और उससे तेजी से भी कार्य करेगा। फिलहाल यूजर्स को डिजिटल पैसा का इस्तेमाल करने के लिए इसके ऐप को डाउनलोड करना होगा, परन्तु भविष्य में NPCI के UPI से जोड़ने का योजना बनाया जा रहा है।

डिजिटल रुपया कैसे खरीदे – How to Buy RBI Digital (Digital Paisa) Currency in Hindi 2023

अपने Currency Note को eRupee में बड़े ही आसानी से बदला जा सकता है और डिजिटल रुपया को खरीदा जा सकता है। जैसा की आप सभी को पता है पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर डिजिटल रुपये को फिलहाल 4 बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ शुरू किया गया है।

अगर आप भी डिजिटल रूपी CBDC को खरीदना चाहते है तब आपको इन बैंक के मोबाइल एप, वेबसाइट पर जाकर जिस तरह से शॉपिंग करके सामान ऑर्डर किया जाता है ठीक उसके जैसे ही इसका खरीददारी किया जा सकता है। जो संबन्धित बैंकों द्वारा एक डिजिटल वॉलेट में उपलब्ध कराया जाएगा।

डिजिटल रुपया और क्रिप्टोकरेंसी में अंतर – Central Bank Digital Currency vs Crypto Currency

डिजिटल करेंसी – Digital Paisa

क्रिप्टोकरेंसी 

डिजिटल करेंसी फिएट मनी का इलेक्ट्रॉनिक रूप है जिसका उपयोग संपर्क रहित लेनदेन में किया जा सकता है।

क्रिप्टोक्यूरेंसी वैल्यू का एक स्टोर है जो एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित है

डिजिटल मुद्रा को एक केंद्रीय प्राधिकरण (भारत के लिए आरबीआई) द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

क्रिप्टोक्यूरेंसी विकेंद्रीकृत और अनियमित है।

डिजिटल मुद्रा दरें स्थिर हैं, और मुद्राएँ विश्व स्तर पर स्वीकृत हैं।

क्रिप्टोक्यूरेंसी दरें अत्यधिक अस्थिर हैं, और डिजिटल सिक्के अभी तक व्यापक रूप से स्वीकार नहीं किए गए हैं।

डिजिटल मुद्रा लेनदेन केवल प्रेषक, प्राप्तकर्ता और बैंक के लिए जाना जाता है।

क्रिप्टोक्यूरेंसी लेनदेन एक विकेंद्रीकृत खाता बही पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं

डिजिटल वॉलेट, बैंकिंग ऐप, क्रेडिट, डेबिट कार्ड की सुरक्षा के लिए डिजिटल करेंसी को मजबूत पासवर्ड की जरूरत होती है।

क्रिप्टोकरेंसी एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित हैं।

Paisalo Digital Share Price Today 2023

Paisalo Digital Share Price Target 2025

निष्कर्ष / Conclusion

आज के लेख में हमने RBI Digital Rupee क्या होता है – How to Buy RBI Digital Currency 2023 जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा Paisalo Digital Share Price Today यह भी विस्तार में जाना

हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

 

About The Writer

Leave a Comment

Contact Us