Responsive Menu
Add more content here...

Mobile Loan EMI Online Kaise Bhare घर बैठे मोबाइल से 2024

यदि आपने किसी दुकान या ऑनलाइन लोन पर मोबाइल खरीदा है तो आप इसकी किस्तों को ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से भर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आप ऑनलाइन ऐप फोन पे (Phonepe) जैसी एप्लीकेशन के माध्यम से घर बैठे लोन की किश्तों को आसानी से भर सकते हैं। आज आर्टिकल में हम जानेंगे “मोबाइल लोन कैसे भरें (Mobile loan emi kaise bhare)” के बारे में, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

Mobile Loan EMI कुछ समय पर भरना जरूरी है यदि इस टाइम पर नहीं भरा गया तो इसका सीधा प्रभाव आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है। वैसे आज के समय लोग अपनी तमाम किस्तों को अपनलनी ऑनलाइन भरना पसंद करते हैं इसके बावजूद हम आपको, ऑफलाइन एवं सुरक्षित लोन भरने के तरीकों को भी बताएँगे, जिसके माध्यम से आप अपने लोन की किस्त को आराम से भर सकते हैं।

लोन पर मोबाइल खरीदते समय ऑटो पे (Auto Pay-Setup) का उपयोग कर सकते है|

दोस्तों जब भी आप नया मोबाइल खरीदने हैं तो ध्यान रहे हमेशा पहला विकल्प ऑटोपे का चुनाव करना चाहिए , क्योकि यह आपको लेट चार्ज जैसी असुविधावो से बचाता है और भुगतान की तारीख पर यह किश्त का भुगतान आपके खाते से अपने आप कट जाता है जो की मोबाइल लोन किश्त भरने का एक सुरक्षित तरीका माना जाता है।

लेकिन दोस्तों ध्यान रहे जब भी ऑटो पर सिलेक्ट रहे तब लोन भरने की तिथि से पहले आपके खाते में बैलेंस होना जरूरी है वरना आपको बाउंस किस्त और लेट फीस के चार्ज का सामना करना पड़ सकता है जो कि आपका इंटरेस्ट रेट पर प्रभाव डालेगा यानी आपको महीने के अंत में पेनल्टी देने की आवश्यकता पड़ सकती है।

मोबाइल बैंकिंग ऐप | Mobile Loan Kaise Bhare 

दोस्तों, ज़्यादातर बैंक और लोन देने वाली कंपनिया मोबाइल बैंकिंग ऐप ऑफर करती हैं, जिनके ज़रिए आप अपने लोन की किश्तों को आसानी से मैनेज कर सकते हैं और बैंक की ऐप के माध्यम से सीधे भुगतान कर सकते हैं। मोबाइल के लोन को भरने का यह सबसे तेज़ और यह आसान तरीका माना जाता है। इसके लिए आपको अपने ऐप में लॉग इन करना होता है, लोन की किश्त को ढूंढ़कर और अपनी पसंदीदा विधि (बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड, आदि) का उपयोग करके भुगतान करना होता है।

HDFC Loan Status By Mobile Number कैसे चेक करें?

ऑनलाइन ऐप के माध्यम से मोबाइल लोन भरे

आज भारत में कई ऑनलाइन ऍप्स के माध्यम से मोबाइल लोन भरा जा सकता है, PhonePe, Google Pay, Paytm, आदि जैसे कई ऑनलाइन पेमेंट गेटवे आपको लोन ईएमआई का भुगतान करने की सुविधा प्रदान करती हैं। जिसमे केवल आपको “बिल भुगतान” या “लोन भुगतान” विकल्प पर जाना होता है, और अपना ऋणदाता सेलेक्ट करे करना होता है, आखिर में लोन खाते का विवरण दर्ज कर भुगतान करना होगा। आइये जानते है स्टेप बाय स्टेप कैसे आप मोबाइल का लोन भर सकते है ोलिने ऍप के माध्यम से,

Mobile Loan EMI Online Kaise Bhare

  1. सबसे पहले PhonePe ऐप खोलें।
  2. My Money” टैब प्रति क्लिक करें।
  3. Loan‘ विकल्प पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद , जिस लोन की किश्त आप भरना चाहते हैं, उसका उपयोग लोन सेलेक्ट करें।
  5. Pay Now‘ बटन पर क्लिक करे ।
  6. Payment method चुनें (UPI, डेबिट कार्ड, या क्रेडिट कार्ड)।
  7. भुगतान विवरण दर्ज करें और ‘Pay‘ बटन पर क्लिक करें।
  8. आपका पेमेंट कन्फर्म हो जाएगा और आपको एक कन्फर्मेशन आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।

Note :- इस प्रकार फोन पे के माध्यम से आप अपने मोबाइल की किस्त को आसानी से भर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे इसके कुछ चार्ज आपको देना पड़ सकता है जैसे प्रोसेसिंग फीस या प्लैड्फोर्म फीस, अदि के नाम से काटा जा सकता है इसलिए लोन की किस्तों को भरते समय चार्जेस का ध्यान अवश्य रखें।

पेटीएम (Paytm) से मोबाइल लोन किस्त कैसे भरें।

अगर आप मोबाइल लोन किश्त को भरने के लिए पेटीएम का उपयोग करते हैं तो कई प्रकार के कैशबैक भी आपको बिल भुगतान पर दिए जाते हैं

  • पेटीएम ऐप खोलें और “Recharges & Bill Payments” सेक्शन पर जाएं।
  • अब “Bill Payments” को सेलेक्ट करे और फिर “Loans” चुनें।
  • अब लिस्ट में से आपके लोन प्रोवाइड को चुने।
  • अपना लोन नंबर और अन्य आवश्यक जानकारिया दर्ज करें।
  • भुगतान के तरीके को सेलेक्ट करे जैसे वॉलेट, UPI या Debit/Credit Card।
  • Pay now पर क्लिक करे और भुगतान करे।

Mobile Loan EMI Online Kaise Bhare | फोनपे (Phonepe) से मोबाइल लोन किस्त कैसे भरें।

  • फोनपे ऐप खोलें और “Recharges & Pay Bills” सेक्शन पर जाएं।
  • Loan Repayments” पर क्लिक करे।
  • अब लिस्ट में से आपके “Laon Lender” को चुने।
  • अपना Loan Account Number दर्ज करें।
  • अमाउंट डाले और कन्फर्म करके आगे बढ़े।
  • भुगतान के तरीके को सेलेक्ट करे जैसे वॉलेट।
  • Pay now पर क्लिक करे और भुगतान करे।

जानकारी के लिए बता दे की लोन की किस्त आपका लोन लैंडर पर निर्धारित करता है फोन पर एवं पेटीएम जैसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन केवल आपके भुगतान को ऑनलाइन करने में मदद करती है जिसकी पुष्टि आपको एसएमएस या ईमेल के द्वारा प्राप्त होती है। मोबाइल के लोन की किस्त से संबंधित किसी प्रकार की अन्य सहायता के लिए आप लैंडर से संपर्क कर सकते हैं।

मोबाइल लोन की किस्त ऑनलाइन कैसे भरें।

दोस्तों, ऑफलाइन में यदि आप अपने मोबाइल के लोन की किस्त भरना चाहते हैं तो आप बैंक जाकर भी अपने लोन की किस्त को आसानी से भर सकते हैं इसके लिए आपकोलोन का विवरणलेकर बैंक जाना होगावहीं बैंक अधिकारी कोकिस्त की राशि देकर लोन का विवरण देना होगा।

निष्कर्ष

ऑनलाइन द्वारा मोबाइल लोन ईएमआई भरना एक सरल तरीका है। दोस्तों, आप ऊपर दिए गए सुझावों का पालन करके अपने मोबाइल के लोन की किश्त आसानी से भर सकते है। हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दिए गए तरीको से आप अपने नए मोबाइल की किश्त को आसानी से भर सकते है। मोबाइल लोन की किस्त का समय पर भुगतान करना उतना ही आवश्यक है जितना आप नए मोबाइल को कैश में खरीदने हैं, क्योंकि यदि किसी कारण मोबाइल लोन की किस्त बाउंस होती है तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को भी खराब कर सकता हैं। उम्मीद करते हैं Mobile Loan EMI Online Kaise Bhare के बारे में आपके संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी, यदि इस विषय से संबंधित किसी प्रकार के सवाल हैं तो आप नीचे कमेंट में अपना नाम एवं सवाल डालकर पूछ सकते हैं जिसका जवाब हम अवश्य देंगे।

ये हैं सभी म्यूच्यूअल फण्ड एक साथ देखने का सही तरीका

About The Writer

Leave a Comment

Contact Us