Responsive Menu
Add more content here...

Saving Account Kya Hota Hai | सेविंग अकाउंट के फायदे क्या हैं?

आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे Saving Account Kya Hota Hai और  सेविंग अकाउंट के फायदे क्या हैं क्या-क्या हैं। यदि आप भी सेविंग अकाउंट के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।  

Saving Account Kya Hota Hai – सेविंग बैंक अकाउंट क्या हैं?

Saving Account को हिंदी में बचत खाता कहते हैं। जैसे की आपको नाम से ही लग रहा होगा की Saving मतलब बचत, बचत करने के लिए Bank Account खुलवाया जाता हैं। जो भी पैसा हमलोग कमाते हैं और जरुरत के खर्च करने के बाद जो पैसा बचता है उसे बचत खाता में जमा करना चाहिए। बचत खाता खुलवाते समय बैंक से तय एक निश्चित राशि बचत खाता में जमा करवाना पड़ता हैं। यह राशि 0, 100 से लेकर कर 5000 तक हो सकता हैं। यह राशि आपके बचत खाता में ही जमा किया जाता हैं। जिसे जरुरत पड़ने पर आप निकाल भी सकते हैं। 

Saving Account में कैश लेन-देन कम होता हैं, इसमें बचे हुए पैसे रखा जाता हैं, और अत्यंत जरुरत पड़ने पर ही निकाला जाता हैं। 

Saving Account में जमा किये गए पैसा पर आपको ब्याज (Interest) भी मिलता हैं, जो की चालू खाता (Current Account) में नही मिलता हैं। 

Saving Account में एक दिन में बैंक से तय किये गए निश्चित संख्या में ही लेन-देन कर सकते हैं, अगर आप तय सिमा से अधिक लेन-देन करेंगे तो आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा।  कुछ बैंको में एक दिन में 5 लेन-देन फ्री हैं। और एक महीना में 50 लेन-देन कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़े :- Current Bank Account Kya Hota Hai – चालू खाता किसे कहते हैं?

Savings Account Ke Fayde In Hindi | सेविंग अकाउंट के फायदे

Saving Account में बैंक के द्वारा जाने वाली सेवाये निम्नलिखित हैं।

पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एस.एम.एस बैंकिंग, जामा पैसा पर ब्याज इत्यादि की सुविधा दी जाती हैं। जिससे आप घर बैठे बैंकिग सुविधा का आनंद ले सकते हैं। 

Savings Account Interest | सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट

Saving Account में अगर आप पैसा रखते हैं तो बैंक के तरफ से अपने ग्राहक को रखे हुए पैसे का ब्याज (Interest) दिया जाता हैं। बचत खाता ब्याज दर सभी बैंक का अलग-अलग होता हैं। न्यूनतम 2.70% से लेकर 5.25% तक ब्याज राशि देती हैं। यह ब्याज राशि आपके Saving Bank Account में Credit कर दिया जाता हैं। यह तिमाही/छमाही/वार्षिक हो सकता हैं, बैंक के नियम के अनुसार।

 म्यूचुअल फंड क्या है | Mutual Fund Kya Hai |SIP Full Form

बचत खाता खोलने की पात्रता | Open Saving Account Eligibility

किसी भी बैंक में बचत खाता खोलवाने के लिए कई जरुरत पेपर को पूरा करना पड़ता हैं। आम तौरपर भारत में किसी भी बैंक में बचत खाता खुलवाने के लिए निचे बातये गये शर्तो को पूरा करना पड़ता हैं। 

  • नागरिकता का प्रमाण (आप किस देश का निवासी हैं)
  • निवास का प्रमाण (आप कहाँ रहते हैं)
  • उम्र का प्रमाण  (आपका जन्म तिथि क्या हैं या आपका उम्र क्या हैं)

सेविंग अकाउंट खोलने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

किसी भी बैंक में बचत खाता खुलवाने के लिए आपको निन्मलिखित दास्तावेज (Document) होना अनिवार्य हैं। 

नागरिकता और उम्र का प्रमाण आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि।
निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, राशन कार्ड, आवासीय  इत्यादि।
फोटो  2 से 5 पासपोर्ट साइज फोटो 

सेविंग अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं | Type of Saving Account

सामान्य रूप से देखा जाये तो Saving Account 6 प्रकार का होता हैं, जो निम्नलिखित हैं। 

  1.  Zero Balance Saving Bank Account
  2.  Minor Saving Account
  3.  Salary Saving Account 
  4.  Women’s Saving Account 
  5.  Senior Citizen Saving Account 
  6.  Regular Saving Account 

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में आप Saving Account से सम्बंधित जानकारी प्राप्त किये। यह जानकारी आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताये और अन्य लोगो  इस जानकरी को शेयर करे। 

About The Writer

Leave a Comment

Contact Us