एसआईपी क्या होता है (SIP Meaning in Hindi) – एसआईपी यानि सिप एक ऐसी निवेश योजना है जिसमें निवेशक (Investor) निश्चित राशि को नियमित रूप से हर महीने या वॉर्वली निवेश को म्यूचुअल फंड में निवेश करते है।
SIP Meaning in Hindi – एसआईपी क्या है In Hindi?
इस तरह के SIP Mutual Fund Investment आर्थिक योजना है कोई भी व्यक्ति एक तय राशि को अपने अनुसार हर महीने म्यूचुअल फंड में निवेश करता है जो एक सुरक्षित निवेश करने का तरीका माना जाता है। इस तरह के निवेश तरीका वैसे लोगों के खासतौर पर अच्छी साबित होती है,
जिन्हे शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड निवेश के बारें में पता नही होता है। इसमें व्यक्ति को बस निश्चित राशि को निवेश करना होता है और बदले में बिना कुछ किए ही उन्हे प्रॉफ़िट बनते रहता है। अगर आपके पास भी शेयर मार्केट का ज्ञान नही है
फिर भी आप स्टॉक मार्केट में निवेश कर पैसा बनाना चाहते है तब आपके लिए SIP Mutual Fund Investment का तरीका सबसे कारगर साबित होगा। अगर आप इसके बारें में अधिक जानना चाहते है,
SIP Meaning in Hindi, SIP ka Matlab Kya Hota Hai
तब आपको इस ब्लॉग लेख में सिप निवेश क्या होता है – SIP Mutual Fund Meaning in Hindi के बारें में जानने को मिलेगा। जिससे आप भी सिप इन्वेस्टमेंट प्लान इन हिंदी – सिप कैलकुलेटर (SIP Calculator) के बारें विस्तृत जानकारी जान सकते है।
SIP Kya Hota Hai?
म्यूचुअल फंड में छोटी- छोटी किस्त के रूप में किसी निश्चित समय सीमा के भीतर पैसा निवेश करने की विधि को SIP (सिप) कहा जाता है। SIP का पूरा नाम Systematic Investment Plan होता है जिसे हिन्दी में “व्यवस्थित निवेश योजना” बोला जाता है।
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की इस विधि को इस तरह से समझा जा सकता है कि SIP Investment की मदद से लोगों को नियमित रूप से निवेश करने की सुविधा प्रदान किया जाता है। इसमें इन्वेस्टर को एक नियमित रूप से एक निवेश राशि को चुनना होता है, जो उनके आर्थिक स्थिति के अनुसार सही हो।
उदाहरण के रूप में SIP Mutual Fund Investment में कोई इन्वेस्टर महीने का 1000 रुपया सिप विधि के जरिये निवेश करता है तब उन्हे हर महीने 1000 रुपया किस्त के रूप में अपने खाते से देना होता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि निवेशक कम कम पैसे निवेश कर अधिक दिनों में अधिक मुनाफा कमा सकता है।
सिप म्यूचुअल फंड का मतलब क्या होता है – SIP Meaning in Hindi
SIP का फुल फॉर्म Systematic Investment Plan (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) होता है जिसे व्यवस्थित निवेश योजना के नाम से भी जाना जाता है। जैसा की यह अपने नाम से ही स्पस्ट है कि SIP एक विशेष प्रकार का स्वच्छ निवेश है|
जो निवेशकों को निवेश करने के लिए एक आसान और उपयोगी तरीका प्रदान करता है। एसआईपी के माध्यम से, निवेशक एक निर्धारित राशि में निवेश कर सकते है।
SIP Full Form in Hindi , SIP का फुल फॉर्म
- S – Systematic
- I – Investment
- P – Plan
Join Whatsapp Group | Join करें। |
SIP Investment कैसे काम करता है – How SIP Investment Works in Hindi
जब आप SIP Investment Plan के मदद से Share Market या Mutual Fund में निवेश करना चाहते है तब आपको SIP Plan को चुनना होता है और उसमें एक नया खाता को बनाना होता है उसके बाद आप एक महीने, 3 महीने या 6 महीने में किस्त के रूप में कितना राशि इसमें निवेश करना चाहते है
उसे अपने अनुसार चुन सकते है जैसे आप हर महीने 1 हजार रुपया SIP निवेश के जरिये डालना चाहते है, तब आपके बैंक खाते से स्वत: हर महीने निश्चित तारीख को 1 हजार रुपया कट जाएगा। इसमें आप जितना अधिक निवेश करते है आपको रिटर्न बेनीफिट्स उतना ही मिलता है
साथ ही इसमें घाटा लगने का चांस भी कम होता है अगर आपके पास 1 लाख रुपया शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए है तब आप उसे सिप निवेश के जरिये उसे 100 महीने में इन पैसों को निवेश कर सकते है जिससे अगर घाटा भी होती है तो आपको प्रभाव उतना नही पड़ता है।
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान्स के प्रकार – SIP Investment Plan Types in Hindi
सिप निवेश के तीन प्रकार होता है: –
- Top-up SIP – इसके जरिये निवेश अपने अनुसार निवेश की राशि को बढ़ा सकता है।
- Flexible SIP – इसमें निवेशक अपने इक्षानुसार निवेश राशि का चयन कर सकता है।
- Perpetual SIP – इसमें निवेशक को बिना किसी निश्चित तारीख तय किए बिना ही निवेश करने की सुविधा प्रदान किया जाता है।
सिप कैलकुलेटर – SIP Calculator
जब आप SIP निवेश के जरिये प्रत्येक महिना 1000 (1 हजार) की राशि 10 सालो तक शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश करते है और अगर रिटर्न रेट 12% भी रहा तब आप इन 10 वर्षों में टोटल (1,20,000) रुपया निवेश करते है और आपको 2,32,339 रुपया रिटर्न में मिल जाता है। यह एक अनुमान बताता, सचैल से कोई सम्बन्ध नही हैं।
SIP Return और Mutual Fund से सम्बंधित जानकारी आप Money Control देख सकते हैं।
इसे से भी पढ़े :- Paisa Kya Hai in Hindi , पैसा क्या हैं , Paisa ke Prakar?