क्या आप जानते हैं की Zero Balance Saving Bank Account क्या होता हैं? और क्या-क्या इसके फायदे हैं। और Zero Balance Saving Account Kaise Khole जाते हैं, कई बार आपके मन में भी सवाल आता होगा की आखिर जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें जाते हैं। अगर आप Zero Balance Bank Account के बारे में सम्पूर्ण जानकारी तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े, तो चलिए जानते हैं एक-एक करके सभी महत्वपूर्ण जानकारी।
Zero Balance Saving Bank Account Kya Hota Hai?
जीरो बैलेंस अकाउंट का पूरा नाम Basic Zero Balance Saving Bank Account होता हैं , इसे Short में (BSBDA) भी कह सकते हैं। क्योकि Zero Balance Account बचत के करने के मकसद से ही खुलवाया जाता हैं। इसे आम बोल चाल के भाषा में लोग जीरो बैलेंस अकाउंट या फिर जीरो (0) खाता ही बोल देते हैं। यह Account बिना पैसा जमा किये ही खुल जाता हैं। इसमें अपने जरुरत के अनुसार पैसा रख और निकाल सकते हैं। इस Account में Minimum पैसा रखने का कोई लिमिट नही। इसलिए भी इसे Zero Balance Saving Bank Account कहा जाता हैं।
कम आय (कम पैसा कमाने) वाले लोग लोगो को यह खाता खोला जाता हैं। अपर्याप्त KYC वाले भारतीय लोगो तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाने के लिए बैंक के तरफ से Zero Balance Saving Bank Account खोलने की सुविधा उपलब्ध कराया जाता हैं। इस प्रकार के Account में पैसा जमा करने और निकालने का कुछ नियम और शर्त अलग होता हैं, जिसे आप निचे पढ़ेंगे।
जीरो बैलेंस अकाउंट के फायदे?
- खाता खोलवाने के लिए पैसा नही लगता हैं।
- खाता में Minimum पैसा रखने की जरुरत नही होता हैं।
- एटीएम-कम-डेबिट कार्ड जारी किया जाता है, और इस कार्ड पर कोई Annual (सालाना) चार्ज भी नहीं लिया जाता है।
- NEFT, RTGS और IMPS पर भी कोई चार्ज नही लिया जाता हैं।
- अगर आप अपना Zero Balance Bank Account बंद कराते हैं तब भी कोई चार्ज नही दना पड़ता हैं।
जीरो बैलेंस खाते के नुक्सान | Zero Balance Saving Bank Account Ke Nuksan
- इस अकाउंट में चेक बुक नही मिलता हैं, हमेशा फॉर्म भर कर ही पैसा निकलना होता हैं खुद से।
- इस अकाउंट में एक बार में 1 लाख रुपये से अधिक जमा नही कर सकते हैं।
- जीरो बैलेंस अकाउंट 2 में लाख रुपये से अधिक नही रख सकते हैं।
- जीरो बैलेंस अकाउंट इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा नही मिलता हैं।
- एक महीना में सिर्फ 10 हजार का ही लेन-देन कर सकते हैं और एक वित्तीय वर्ष में सिर्फ 2 लाख का लेन-देन कर सकते हैं।
जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक योग्यताएं:-
- यह खाता भारतीय नागरिक का ही खोला जाता हैं, इसलिए भारतीय होना जरुरी हैं। विदेशी का यह खाता नही खोला जाता हैं।
- यह खाता वयस्क लोगो का खोला जाता हैं, वयस्क यानि की खाताधारक का उम्र 18 वर्ष या इससे ज्यादा होना चाहिए।
- जीरो बैलेंस खाता व्यक्तिगत( individual) खोला जाता हैं। Joint नही।
- आपके पास पहले से कोई भी जीरो बैलेंस अकाउंट (BSBDA) नही होना चाहिए। 2 जीरो बैलेंस अकाउंट नही खोल सकते हैं।
- अगर पहले से आपके पास Saving Account होगा तो आवेदन देकर 30 दिनों के अंदर बंद करवाना होता हैं।
जीरो बैलेंस अकाउंट के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents to open Zero Balance Account
जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए आपके पास 2 विक्लप होते हैं, दोनों के बारे में निचे पढ़े।
- सिर्फ खुद से हस्ताक्षर करके प्रमाणित दस्तावेज जमा करके – Self Attested Declaration
- पूर्ण KYC दस्तावेज जमा करके – Completed KYC Document
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
सिर्फ खुद से हस्ताक्षर करके प्रमाणित दस्तावेज जमा करके – Self Attested Declaration
अगर आपके पास वैध पहचान पत्र और पता से सम्बंधित दस्तावेज नही हैं तो आप खुद से हस्ताक्षर करके प्रमाणित फोटोग्राफ और पता से सम्बंधित घोषणा पत्र जमा करके भी जीरो बैलेंस खाता खुलवा सकते हैं। इस तरह से खुलवाये गए खाता सिर्फ 12 महीनो तक ही मान्य रहता हैं। इस खाता को अपूर्ण KYC खाता (Incomplete Account) कहा जाता हैं।
पूर्ण KYC दस्तावेज जमा करके – Completed KYC Document
अगर आप सभी KYC डॉक्यूमेंट जमा करके जीरो बैलेंस खाता खुलवाते हैं तो पैसा जमा करने और निकलने से सम्बंधित नियम लागु नही होगा। पूर्ण KYC खाता खोलने के लिए फॉर्म के साथ Kyc डॉक्यूमेंट जमा करना पड़ता हैं।
- फोटोयुक्त पहचान पत्र (Photo Id Proof) :- जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, इत्यादि।
- निवास सम्बंधित पहचान पत्र ( Address Proof :- जैसे जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, राशन कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि।
- घोषणा पत्र (Declaration) :- किसी भी बैंक में आपका जीरो बैलेंस खाता नही हैं। इसके सम्बन्ध में एक घोषणापत्र भर कर और उस पर हस्ताक्षर करके देना होगा। जीरो बैलेंस खाता दूसरे बैंक रहने भी दूसरा खाता खुलवाते हैं तो आपके ऊपर बैंक करवाई कर सकता हैं।
Zero Balance Saving Account Kaise Khole Online
- जीरो बैलेंस खोलने ले लिए सबसे पहले आपको अपने किसी नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा।
- बैंक में सम्बंधित अधिकारी से Basic Zero Balance Saving Bank Account (BSBDA) खोलने के लिए अनुरोध करना हैं।
- इसके बाद सम्बंधित अधिकारी आपसे व्यक्तिगत जानकारी आपसे पूछेंगे जैसे:- आपका नाम, पता, आप क्या करते और अन्य जरुरी जानकारी।
- फिर आपसे दास्तावेज मांगेंगे जैसे :- सिर्फ खुद से हस्ताक्षर करके प्रमाणित दस्तावेज या फोटोयुक्त पहचान पत्र (Photo Id Proof) :- जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, इत्यादि। निवास सम्बंधित पहचान पत्र ( Address Proof :- जैसे जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, राशन कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि।
- इसके बाद आपसे आपका पासपोर्ट फोटो 2 माँगा जायेगा तो वर्तमान का ही खींचा हुआ होना चाहिए।
- बैंक अधिकारी आपसे अकाउंट ओपनिंग फॉर्म और आपके दिए गए दास्तावेज पर आपसे हस्तक्षर कराएँगे और फॉर्म पर जरुरी जानकारी भरेंगे। या आपको खुद भरने को बोलेंगे।
- इसके बाद फॉर्म और दास्तावेज के साथ आपको बैंक अधिकारी के पास जमा कर देना है।
- बैंक के तरफ से सभी को चेक करके निर्धारित समय पर आपका जीरो बैलेंस अकाउंट खोल देंगे। और आपको सूचित कर देंगे। इस प्रक्रिया को अपना कर आप बहुत ही आसानी से अपना Zero Balance Saving Bank Account खुलवा पाएंगे।
अपडेट रहने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें। |
”आप सभी पाठको से मेरा गुजारिश हैं की आपलोग को ये जानकारी कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइये। और यह जानकारी अपन आस-पड़ोस, मित्र, रिस्तेदार, संबधी के साथ Share करें। आपलोगों की सहयोग की अवसायकता हैं। जिससे मैं आपलोगों के लिए नई-नई जानकारी से अपडेट रख सकू।” धन्यवाद PaisaSePaisa.Com |