Responsive Menu
Add more content here...

Recurring Deposit Meaning In Hindi | Rd क्या होता हैं 2024

आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे Rd Account Kya Hota Hai In Hindi और Recurring Deposit Meaning In Hindi के क्या-क्या लाभ और नुकसान होता हैं।

अगर आप बिना रिस्क लिए अपने पैसे को इन्वेस्टमेंट मैं लगाना चाहते हो तो आपके लिए सबसे अच्छा तरीका Recurring Deposit Account है। अगर आपको पता नहीं है कि Recurring Deposit Account Kya Hai? 

Rd Account Kya Hota Hai In Hindi

आज इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं! हम आपको बताएंगे Recurring Deposit Account Kya Hai और Recurring Deposit Account Kaise Open Kare? इसके बारे में हम पूरी जानकारी आपको बताएंगे तो पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े। 

Recurring Deposit Meaning In Hindi

दोस्तों बैंक में खाते कई प्रकार के होते हैं, जैसे कि सेविंग अकाउंट, रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट, फिक्स डिपॉजिट अकाउंट, चालू खाता, आदि। ओपन करवाते हैं और सभी अकाउंट के अलग-अलग फायदे होते हैं। जैसे कि सेविंग अकाउंट पैसे को जमा करने के लिए ओपन करवाया जाता है। और चालू खाता व्यापारी लोग ओपन करवाते हैं।

और फिक्स डिपॉजिट अकाउंट और रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट है यह दोनों अकाउंट पैसे इन्वेस्ट करने के लिए ओपन करवाए जाते हैं। तो आज हम रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट के बारे में पढ़ने वाले है। अब हम इन दोनों के बीच क्या अंतर है चलिए जानते हैं!

Rd को हिंदी में क्या बोलते हैं?

जानकारी के लिए आपको बता दे Recurring Deposit को हिंदी में आवर्ती जमा कहते हैं और इसे शॉर्ट में RD कहते हैं। 

RD Ka Full Form क्या होता हैं?

RD का फुल फॉर्म Recurring Deposit होता हैं और इसे हिंदी में आवर्ती जमा कहते हैं। इससे मिलता जुलता एक और नाम हैं FD और FD का Full Form Fixed Deposit होता हैं और इसे हिंदी में सावधि जमा कहा जाता हैं। 

Recurring Deposit Account Kya Hota Hai |आवर्ती जमा खाता क्या होता हैं?

आम जनता के लिए रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट पैसे जमा करने का बहुत ही अच्छा साधन है। इस अकाउंट के माध्यम से आप अपने महीने की सैलरी से एक हिस्सा निकालकर हर महीने रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में जमा करके एक अच्छा अमाउंट जमा कर सकते हो।और आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हो इसमें आपको हर महीने सैलरी के हिसाब से एक हिस्सा निकालकर जमा करना होता है मान लीजिए आप हर महीने ₹5000 रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में जमा करना चाहते हो,

तो आपको हर महीने ₹5000 ही जमा करने होंगे। ना आप को कम करना है और ना ही आप ज्यादा कर सकते हो। अगर आप कम पैसे जमा करोगे तो आपको चार्ज देना पड़ सकता है। उम्मीद है रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट क्या है आपको समझ आ गया होगा अब हम Recurring Deposit Account Kitne Saal Ka Hota Hai? जान लेते हैं।

 Saving Bank Account Kya Hai किसे कहते हैं?

RD कितने साल की होती है – Recurring Deposit Account Kitne Saal Ka Hota Hai?

रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट 5 साल के लिए होता है। इस अकाउंट को आप 5 साल लगातार चला सकते हो आप जब रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट ओपन करने के बाद पैसे जमा करना शुरू करते हो तो आपको 5 साल तक लगातार पैसे जमा करने होते हैं।

अगर आप एक भी किश्त को छोड़ देते हो तो आपको प्लांटी देनी होगी। लेकिन अगर आप 5 साल के बाद और आगे को समय रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट का बढ़ाना चाहते हो तो आप मैच्योरिटी से पहले आवेदन करके और 5 साल को बढ़ा सकते हो। 

लेकिन अगर आप टाइम होने से पहले अपने पैसे को लेना चाहते हो तो आपको बैंक में प्लांटी जमा करनी होगी उसके बाद आपका पैसा आपको मिल जाएगा।

रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट के फायदे | Recurring Deposit Account Ke Fayde

  1. जब आप रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में पैसे जमा करना शुरू कर देते हो तो आपके पैसे बढ़ना शुरू हो जाते हैं 
  2. आपको बैंक इंटरेस्ट के हिसाब से पैसे बढ़ाकर देती है
  3. रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट मैं आप 100 रुपए से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हो।
  4. और रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में डेढ़ लाख प्रति महीने तक जमा कर सकते हो।

रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट के नुकसान – Recurring Deposit Account Ke Nuksan

  1. रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में इंटरेस्ट रेट बहुत ही कम मिलता है
  2. रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में अगर आप लगातार तीन महीने पैसे जमा नहीं कर पाते हो तो आप से ब्याज के साथ में प्लांटी वसूली जाएगी
  3. रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट ओपन करवाते समय ही यह तय हो जाता है कि आपको कितना पैसे जमा करना है एक बार तय होने के बाद आप अपने पैसे को ना ही कम करके जमा कर सकते हो और ना ही आप बढ़ा कर पैसे जमा कर सकते हो। 

दोस्तों अब हम यह जान लेते हैं कि रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में पैसे जमा करने के बाद कितना इंटरेस्ट रेट मिलता है। 

 म्यूचुअल फंड क्या है और म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कैसे करें?

आरडी पर कितना ब्याज मिलता है | Recurring Deposit Account Interest 

रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में इंटरेस्ट रेट आपकी बैंक पर निर्भर करता है। सभी बैंक का इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होता है। सामान्य इंटरेस्ट रेट की बात करें तो अगर आप 5 साल तक रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट चलाते हो तो आपको बैंक 5.45 इंटरेस्ट रेट देती है।

आवर्ती जमा खाता कैसे खोले | Recurring Deposit account Open Kaise Kare?

दोस्तों Recurring Deposit Account को आप दो तरीके से ओपन करवा सकते हो:- 

  1. इंटरनेट के माध्यम से – Internet Banking Based 
  2. डायरेक्ट ब्रांच में जाकर – Branch Based

अगर आपके पास इंटरनेट सुविधा है तो आप अपने बैंक के पर्सनल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके वहां से Recurring Deposit Account ओपन कर सकते हो लेकिन अगर आपके पास इंटरनेट सुविधा नहीं है तो आप बैंक में जाकर Recurring Deposit Account ओपन करवा सकते हो।

Rd Karne Ke Liye Document Kya Kya Chahiye | आवर्ती जमा खाता खोलने के लिए जरुरी दास्तावेज 

  • पैन कार्ड – PAN card 
  • आधार कार्ड – Adhar card 
  • मोबाइल नंबर – Mobile Nomber 
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

दोस्तों जो कागज आपको बताए है यह अगर आपके पास है तो आप रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट आसानी से ओपन करवा सकते हैं।

 Demat Account क्या होता हैं?

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको (RD) Recurring Deposit Account के बारे में पूरी जानकारी समझ आ गई होगी से थोड़े – थोड़े पैसे जमा करके आप बड़ा अमाउंट बना सकते हैं।

अगर आप अपने थोड़े – थोड़े पैसे को बड़े अमाउंट में बदलना चाहते हो तो Recurring Deposit Account Open Kare अगर आपका रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट के रिकॉर्डिंग कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करें हम आपको तुरंत जवाब देंगे। धन्यवाद ||

 नई-नई जानकारी के लिए – PaisaSePaisa.com

 

About The Writer

Leave a Comment

Contact Us