आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे Nivesh Meaning In Hindi | Nivesh Ka Matlab Kya Hota Hai यानि की निवेश किसे कहते हैं और ये क्या होता हैं। निवेश के कितने प्रकार होते हैं निवेश का प्रारंभिक शुरुवात कैसे हैं? सभी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Nivesh Meaning In Hindi या Nivesh Kya Hai
निवेश को इंग्लिश में Invest कहा जाता हैं। जिसका का अर्थ होता हैं की अपने पैसे को किसी न किसी ऐसे कार्य में लगाना जहाँ से पैसा बढ़ कर आये, जो पैसा भविष्य में बढ़ कर आने वाला हैं, तो ओ निवेश कहलाता हैं। निवेश एक ऐसा व्यवस्था हैं जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति प्रगति की ओर जा सकता हैं। जैसे की आपके पास 10 हजार रुपये हैं और उसके 15 हजार करना हैं तो आप इसे पेटी (Box) में रख कर नही कर सकते हैं।
इसके लिए आपको कही न कही निवेश करना पड़ेगा। निवेश हमेशा वैसे पैसा का करना चाहिए जो पैसा आपके जरुरी खर्च के अतिरिक्त हो जिस पैसा का जरुरत अगले कुछ सालो तक न हो।
निवेश से आप क्या समझते हैं इसके प्रकार बताइए?
निवेश का परिभाषा एक संपत्ति है। जिसे अर्जित या निवेश किया गया है, ताकि धन से धन का निर्माण किया जा सके, और कड़ी मेहनत से अर्जित आय से पैसा बचाया जा सके। निवेश का अर्थ मुख्य रूप से आय का एक अतिरिक्त स्रोत प्राप्त करना या किसी लंबा अवधि में निवेश से लाभ प्राप्त करना होता है।
निवेश के प्रकार | Investment Ke Prakar
आज के समय में निवेश के अनेक तरीका हैं। हम यहाँ इसे 2 भाग में विभाजित करते हैं। पारम्परिक और गैर-पारम्परिक अब दोनों के एक-एक करके जानते हैं।
पारम्परिक निवेश के तरीका | Traditional Investment
- FD Investment ( Fix Deposit Investment ) :- अधिकांश भारतीय FD में निवेश करना पसंद करते हैं। निवेश का एक अच्छा तरीका माना जाता हैं।
- PPF Investment :- PPF का पूरा नाम Public Provident Fund scheme होता हैं जिसको हिंदी में लोक भविष्य निधि योजना कहा जाता हैं। बड़ा वर्ग जो हैं ओ पीपीएफ/PPF में भी निवेश करते हैं।
- Invest In Gold :- हमारे देश भारत में सोना में भी निवेश का एक तरीका माना जाता हैं, जैसे सोना से बना बिस्किट, सिक्का, आभूषण इत्यादि।
- Savings Insurance Plan :- इसे भारतीय पारम्परिक निवेश बचत बिमा योजना को माना जाता हैं जो पारम्परिक निवेश में सबसे पहली नंबर पर आता हैं।
- Invest In Real State :- जिनके पास अधिक अतिरिक्त पूंजी होता हैं ओ लोग Real State में भी निवेश करते हैं, जैसे किसी शहर में प्लॉट,फ्लैट इत्यादि खरीदते हैं ताकि आने वाले भविष्य में कीमते बढ़े तो इसका लाभ उठाया जा सके।
उपरोक्त जो निवेश के तरीका हैं ओ पारम्परिक निवेश का तरीका माना जाता हैं, जिसमे जोखिम (Risk) न के बराबर हैं। हाँ मगर इसमें Return भी कम ही आता हैं।
गैर पारम्परिक निवेश के तरीके | Non Traditional Investment
अब कुछ लोग कुछ जोखिम के साथ भी अन्य निवेश का योजना बना रहे हैं। जैसे म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), एसआईपी (SIP), शेयर बाजार (Stock Market), एनपीएस (NPS), आईपीओ (IPO), ईटीएफ (ETF), बॉन्ड्स (Bonds), एनसीडी (NCD) इत्यादि। ये सभी गैर पारम्परिक निवेश के तरीके हैं। इस योजना में लगभग 2 -3% भारतीय लोग ही निवेश करते हैं। जिसका सबसे प्रमुख कारण हैं की अभी भी अधिकांश भारतीय लोगो को इसकी सही जानकारी नही हैं या फिर भारतीय लोग जोखिम लेना नही चाहते हैं। वैसे भी हमारे भरतीये लोग जोखिम लेना बिलकुल पसंद नही करते हैं इसमें 2 -3% लोग ही होते हैं जो जोखिम ले कर निवेश करते हैं।
निवेश शुरू कैसे करें | How to Start Investment?
अगर अभी तक आप कोई भी निवेश (Invest) नही किये हैं, और आप निवेश करने का मन बना रहे हैं और निवेश करने के लिए आपके पास ज्यादा पैसा नही हैं तो आप सिर्फ 500 रुपये प्रति महीना के हिसाब से शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एसआईपी (SIP) सबसे अच्छा विक्लप हैं। आप किसी भी कंपनी के म्यूच्यूअल फण्ड में SIP के माध्यम से निवेश कर सकते हैं।
निवेश क्यों करना चाहिए | Why Should Invest
निवेश आपके पैसे को काम पर लगाने और संभावित रूप से धन कमाने का एक प्रभावी तरीका है। स्मार्ट निवेश आपके पैसे को महँगाई और मूल्य में वृद्धि को दूर करने की अनुमति दे सकता है। निवेश की अधिक वृद्धि क्षमता मुख्य रूप से कंपाउंडिंग की शक्ति और जोखिम-वापसी अदला-बदली के कारण होती है। जब आप कही भी निवेश करते हैं तो आपके कुछ किये बिना आपका निवेश किया गया पैसा आपके लिए काम कर रहा होता हैं। और आपके जरुरत के समय पर आपका पैसा बढ़ा कर देता हैं। इसलिए निवेश करना जरुरी हैं।
निवेश करने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या-क्या चाहिए?
निवेश करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी दास्तावेज होना चाहिए, बिना वैध दास्तावेज के आप निवेश नही कर सकते हैं। निचे के लिस्ट से आप जरुरी दास्तावेज देखें।
इसके लिए आपके पास 2 डॉक्यूमेंट (पैन कार्ड और बैंक खाता) होना अत्यंत जरुरी हैं इसके बिना निवेश नही कर सकते हैं।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- चेक बुक
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
अब के जमाने में बिना चेक बुक के भी निवेश किया जा सकता हैं। क्योकि अब UPI से अधिकतम जगहों पर पैमेंट लिया जाने लगा हैं। SIP और Stock Market में भी UPI के इस्तेमाल से निवेश कर सकते हैं।
हमसे जुड़े रहने के लिए निचे दिए गए लिंक से ग्रुप ज्वाइन करें। |
″ये आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइये। हमारे इस वेबसाइट PaisaSePaisa.Com पर निवेश करे से सम्बंधित जानकारी आता रहेगा।„ |